बिग बॉस 14 में अब फिनाले पास आ रहा है. इससे पहले बिग बॉस के बचे कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए घर में सपोर्टर्स ने एंट्री मार ली है. अब देखने वाली बात होगी की आने वाले 2 अहम हफ्ते बिग बॉस के लिहाज से कैसे होंगे.
सपोर्टर्स को देख खुशी के मारे बौखलाए खरवाले- इसमें कोई दोराय नहीं है कि पिछले दो दिन बिग बॉस में घरवालों के लिए कितने भारी रहे. आपस में तो घरावालों की बहस देखने को मिली ही साथ ही सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास ली. पहली बार शो में सलमान खान इतने गुस्से में नजर आए.
रुबीना की बहन ने राखी से कहा हैल्दी फ्लर्टिंग ठीक थी- रुबीना की बहन ने राखी को समझाया कि जैसे वे अभिनव को पहले ट्रीट करती थीं वैसा सभी ने पसंद किया मगर बाद में उन्होंने जब लाइन क्रास की तो किसी को भी अच्छा नहीं लगा.
विंदु दारा सिंह ने सभी को दी नसीहत- विदुं दारा सिंह बिग बॉस 14 में दस्तक दे चुके हैं. वे इस दौरान काफी एनर्जेटिक नजर आए. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को कुछ ना कुछ अलग से बताया और नसीहत दी. वे गेम में राखी सावंत को सपोर्ट ककने आए हैं.
राहुल वैद्य ने अली-जैस्मिन के लिए गाया गाना- राहलु वैद्य भी अपनी दोस्त के लिए काफी खुश नजर आए. उन्होंने जैस्मिन और अली के लिए एक गाना भी गाया जो उन्होंने कुद कम्पोज किया था. इस दौरान सभी भावुक हो गए और राहुल की तारीफ की.
जैस्मिन ने निक्की से कहा अब वो स्ट्ऱॉन्ग नहीं- जैस्मिन भासीन ने निक्की तंबोली से काफी लंबे वक्त के बाद बातचीत की. इस दौरान दोनों ने अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त की. जैस्मिन ने निक्की से बताया कि कैसे अभिनव और रुबीना ने उनका इस्तेमाल किया. पर अब तो वक्त बीत चुका है.