scorecardresearch
 

Bigg Boss 14: विकास गुप्ता हुए घर से बेघर, मौनी संग सलमान ने किया डांस

विकास गुप्ता को घर में बने रहने का एक मौका मिला मगर उन्होंने इस मौके को ठुकरा दिया और घर से बाहर निकलने का निर्णय लिया. उनके बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद एजाज खान सेफ हो गए और उनकी प्रॉक्सी के तौर पर खेल रहीं देवोलीना ने राहत की सांस ली.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा. इस दौरान सलमान खान मौनी रॉय के साथ डांस करते नजर आए. इसके अलावा विकास गुप्ता को घर में बने रहने का एक मौका मिला मगर उन्होंने इस मौके को ठुकरा दिया और घर से बाहर निकलने का निर्णय लिया. उनके बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद एजाज खान सेफ हो गए और उनकी प्रॉक्सी के तौर पर खेल रहीं देवोलीना ने राहत की सांस ली.

सलमान ने बताया कौन है फेवरेट डायरेक्टर-एक्टर- सलमान खान ने बताया कि उनका फेवरेट फिल्म डायरेक्ट सूरज बड़जात्या हैं और उनकी फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी रही हैं. सलमान से अली और देवोलीना ने कुछ क्विक सवाल पूछे जिसका सलमान ने फौरन जवाब दिया. 

सलमान ने बताया बिरयानी पसंद या गाजर का हलवा- सलमान खान से टास्क पूरा होने के बाद पूछा गया कि उन्हें खाने में बिरयानी पसंद है या फिर हलवा. इसका जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा कि पहले उन्हें बिरयानी खाना अच्छा लगता है और उसके बाद उन्हें गाजर का हवला खाना अच्छा लगता है. 

सलमान से मिली रोनित को तारीफ- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की शानदार कॉपी करने के लिए एक्टर रोनित अश्रा की खूब तारीफ की. उन्होंने रोनित को कहा कि वे भविष्य में इसी तरह लोगों का मनोरंजन करते रहें.

Advertisement

बिग बॉस 14 के सेट पर आईं मौनी राय, सलमान संग किया डांस- बिग बॉस 14 के सेट पर मौनी राय ने शिरकत की. उन्होंने गली गली में फिरता है गाने पर डांस किया. उनके साथ सलमान खान ने भी डांस किया. मौनी ने घरवालों से एक मुख्तसर सी मुलाकात भी की. 

देखें: आजतक LIVE TV

झूठ बोलने पर झूमती हैं सांडनी- बिग बॉस 14 में एक टास्क के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स का चयन किया गया और एक डुपलीकेट सांडनी पर बैठा दिया गया. अब जो शख्स सांडनी पर बैठकर झूठ बोलता है तो सांडनी तेजी से झूमने लगती है. कंटेस्टेंट्स को ये टास्क खेलने में बहुत मजा आया और सलमान खान भी इस दौरान खूब हंसते नजर आए. 

फिर से खुल गए घर के सारे हिस्से- घर के सारे हिस्से बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक बार फिर से खोल दिए गए हैं. खुद सलमान खान ने इस बात की जानकारी साझा की. ये बात सुनने के बाद सभी घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

क्यों घरवालों को बीच में लेकर आए विकास गुप्ता- सलमान खान ने विकास गुप्ता से पूछा कि वे घरवालों को क्यों बीच में लेकर आए. इसका जवाब देते हुए विकास गुप्ता ने कहा कि वे काफी समय से परेशान चल रहे थे और घर की बातें उनके जेहन में चल रही थीं. वे इन सब बातों को अपने दिल से निकाल देना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये सारी बातें कीं ताकि उनका मन हल्का हो सके.

Advertisement

कौन हुआ एलिमिनेट- बिग बॉस 14 में इस वीकेंड विकास गुप्ता, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और देवोलीना नॉमिनेट हुए थे. राहुल वैद्य और निक्की तंबोली को जनता ने सेव कर दिया. विकास गुप्ता को सबसे कम वोट मिले. मगर विकास गुप्ता के पास घर से बेघर होने से बचने का एक बड़ा मौका मिला. जोकर कार्ड का इस्तेमाल कर के विकास गुप्ता के पास घर में वापसी करने का मौका था. मगर क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट मिले थे इसलिए उन्होंने गेम से बाहर जाने का ही निर्णय लिया और उन्होंने एजाज की प्रॉक्सी देवोलीना को गेम में बनाए रखा.

 

Advertisement
Advertisement