बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होगा. इस टास्क में कश्मीरा शाह और एजाज खान एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए. कश्मीरा एजाज को टास्क में रोकती नजर आईं. इस दौरान कश्मीरा जमीन पर भी गिर जाती हैं. वहीं जैस्मिन और एजाज भी एक-दूसरे से भिड़ते दिखे.
नॉमिनेशन टास्क में जमीन पर गिरीं कश्मीरा
वहीं रुबीना, कश्मीरा मनु पंजाबी को बोलते हैं कि अनफेयर मत खेलो. सब देख रहे हैं. इसके बाद कश्मीरा एजाज को पानी में फेंकने से रोकने की कोशिश करती है. इसी दौरान कश्मीरा जमीन पर गिर जाती हैं.
वहीं जैस्मिन भसीन भी एजाज के खिलाफ खड़ी दिखीं. वो बोलती हैं कि इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. वहीं एजाज बोलते हैं कि आपके अंदर क्षमता नहीं है. वहीं जैस्मिन बोलती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है. वहीं एजाज बोलते हैं कि मैं आपको बर्दाश्त करता हूं.
Nomination task mein paane ke liye immunity gharwalein lagayenge apni poori jaan!
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 9, 2020
Kya fair hoga sanchaalak @manupunjabim3 ka faisla?
Watch tonight 10:30 PM only on #Colors.
Catch #BiggBoss14 before TV on @VootSelect.#BiggBoss2020 #BB14 @BeingSalmanKhan #BiggBoss pic.twitter.com/smEMRVqpTA
बता दें कि टास्क में मनु पंजाबी संचालक हैं. वहीं खबरें हैं कि एजाज खान, राहुल, अभिनव और अर्शी एक ग्रुप में हैं. वहीं विकास, जैस्मिन, रुबीना और कश्मीरा एक टीम में हैं. घर में मनु पंजाबी नए कैप्टेन बन गए हैं. कैप्टेंसी टास्क में अर्शी खान और एजाज खान संग उनकी ट्यूनिंग देखने को मिली थी. तीनों ने मिलकर पूरा गेम खेला था. और आखिर में मनु को कैप्टन बना दिया. बाकी घरवाले मनु के कैप्टन बनने से नाखुश दिखे.
ये भी पढ़ें