टेलीविजन इंडस्ट्री में इन दिनों बहुत कुछ अच्छा-बुरा सुनने-देखने को मिला. या यूं कहें कि टीवी फैंस के लिए ये हफ्ता मिला-जुला रहा. एक तरफ हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने ब्रेकअप का ऐलान किया. दूसरी ओर आयशा ने खान ने मुनव्वर फारूकी पर धोखा देने का आरोप लगाया है. वहीं TV की 'बहू' दीपिका सिंह ने कहा है कि पॉपुलर शो करने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिल रहा है. जानते हैं कि बीते दिनों टीवी की दुनिया में और क्या-क्या हुआ.
आसिम-हिमांशी हुए अलग
ये हफ्ता आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के फैंस के लिए बेहद शॉकिंग रहा. बिग बॉस 13 में बनी ये जोड़ी अलग हो गई है. कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ब्रेकअप का ऐलान किया. हिमांशी-आसिम का कहना है कि धर्म अलग-अलग होने की वजह से उनका रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सकता है. इसलिए उन्होंने महजब के लिए अपने रिश्ते की कुर्बानी देने का फैसला किया है. ब्रेकअप की वजह जानने के बाद दोनों को काफी ट्रोल भी किया गया है.
मुनव्वर पर लगा धोखा देने का आरोप
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी का विवादों से गहरा नाता रहा है. एक बार फिर उन पर गंभीर आरोप लगते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है. आयशा का कहना कि 'मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो के लिए अप्रोच किया था, जो कि आज तक नहीं बन पाया.'
'इसके बाद उन्होंने मुझसे प्यार का इजहार किया. उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि उनका ब्रेकअप हो गया है. पर जब वो बिग बॉस में जा रहे थे, तो सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो डाली, जिसके बाद मुझे समझ आ गया कि उन्होंने मुझे धोखा दिया है.' पूरी बातचीत के दौरान आयशा ने कहीं भी मुनव्वर का नाम नहीं लिया, लेकिन फिर भी सारी बातें कह दीं.
दुल्हन बनेंगी श्रेनू पारेख
टेलीविजन एक्ट्रेस श्रेनू पारेख लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कपल ने जोर-शोर से वेडिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. श्रेनू और अक्षय की शादी 21 दिसंबर को है.
दीपिका सिंह को नहीं मिल रहा काम
दीपिका सिंह को 'दीया और बाती हम' सीरियल के लिए जाना जाता है. सीरियल में उन्होंने 'संध्या राठी' का किरदार अदा किया था. शो करीब 5 साल तक चला. पर शो खत्म होने के बाद वो किसी शो में नजर नहीं आईं. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैंने लंब समय तक एक सीरियल में काम किया. इसके बावजूद मुझे अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे हैं.'
बिग बॉस से खत्म हुई सना खान रईस जर्नी
बिग बॉस 17 हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. इस वीकेंड सना का शो से पत्ता साफ हो गया है. बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही सना ने विक्की को लेकर बड़ा स्टेटमेंट दिया है. सना का कहना है कि अगर अंकिता लोखंडे बिग बॉस हाउस में नहीं होतीं, तो उनका विक्की से अलग कनेक्शन होता.
इस हफ्ते के लिए फिलहाल इतना ही. अगले हफ्ते फिर लेटेस्ट खबरों के साथ मिलेंगे.