scorecardresearch
 

इन टीवी शोज की कहानी में नहीं बचा दम! बोर हुए दर्शक, मेकर्स से की बंद करने की मांग

बड़े अच्छे लगते हैं के बाद एकता कपूर 2021 में इसका दूसरा सीजन लेकर आईं. दर्शकों को उम्मीद थी कि पहले सीजन की तरह बड़े अच्छे लगते हैं 2 का दूसरा सीजन भी हिट होगा, लेकिन ऐसा ना हो सका. 

Advertisement
X
अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है
अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है

टेलीविजन की दुनिया में हर दिन कई शोज ऑनएयर होते हैं. पर कुछ ही शोज होते हैं, जो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाते हैं. दर्शकों का प्यार मिलता है, तो सीरियल की कहानी आगे बढ़ती है. लेकिन कई दफा ऐसा भी होता है कि सीरियल की कहानी को इतना खींचा जाता है कि वो बोर करने लगते हैं. दर्शक भी परेशान होकर इन्हें बंद करने की मांग करने लगते हैं. जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से शोज शामिल है.

- ये रिश्ता क्या कहलाता है 
स्टार प्लस का ये सीरियल 2009 में शुरू हुआ था. शो को टीवी पर ऑनएयर हुए 14 साल हो गए. ये रिश्ता क्या कहलाता जब शुरू हुआ था, तो इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया गया. पर अब दर्शक आए दिन इसे टीवी पर ऑफएयर करने की मांग करते दिखते हैं. 

-अनुपमा 
2020 में शुरू हुए शो को फैंस का बेशुमार मिला. कम वक्त में अनुपमा ने लोगों का दिल जीत लिया. पर अब शो की कहानी में वो बात नहीं है, जो दो साल पहले थी. 

-तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो है. पिछले 15 साल इस शो ने टीवी पर अपनी खास पहचान बनाई हुई है. बच्चा-बच्चा इस शो का फैन बना है. पर कहीं ना कहीं तारक मेहता में भी अब वो चार्म नहीं बचा है. 

Advertisement

-बड़े अच्छे लगते हैं 2 
बड़े अच्छे लगते हैं के बाद एकता कपूर 2021 में इसका दूसरा सीजन लेकर आईं. दर्शकों को उम्मीद थी कि पहले सीजन की तरह बड़े अच्छे लगते हैं 2 का दूसरा सीजन भी हिट होगा, लेकिन ऐसा ना हो सका. 

-कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य 2014 में ऑनएयर हुआ था. शो ऑनएयर होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया था. अब भी सीरियल की बात होती है, लेकिन वजह ट्रोलिंग होती है. 

-गुम है किसी के प्यार में
अनुपमा के साथ ही 2020 में गुम है किसी के प्यार में ऑनएयर हुआ है. इस शो की कहानी भी दमदार थी और दर्शकों को काफी पसंद आई. पर अब सीरियल का हाल क्या है, ये फैंस जानते ही हैं. 

किन वजहों से हो रही है पॉपुलर सीरियल्स को बंद करने की मांग?

बोरिंग कहानी
-तारक मेहता का उल्टा चश्मा हो या ये रिश्ता क्या कहलाता, सभी टीवी के पॉपुलर शोज हैं. जिन्हें दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है. पर लगता है कि अब शोज की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए जबरदस्ती ट्रैक को खींचा जा रहा है. जो कि दर्शकों को बोर कर रहा है. सीरियल्स के कुछ सीन्स ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि इसमें कोई लॉजिक ही नहीं है. 

Advertisement

लीड स्टार्स ने छोड़ा शो
-दूसरी और बड़ी वजह है कि इन शोज को आगे बढ़ाने के लिए लीप लिया जाता है. जिस कारण सीरियल के लीड एक्टर्स इसे छोड़कर चले जाते हैं. कई बार दर्शक अपने फेवरेट एक्टर की जगह दूसरे एक्टर को देखकर, उस किरदार को अपना नहीं पाते हैं और इससे शो की टीआरपी पर काफी फर्क पड़ता है. 

ट्रोलिंग
-तीसरा कारण ट्रोलिंग है. मॉर्डन जमाने में लोगों को अपनी बात कहने के लिए किसी खास प्लेटफॉर्म की जरुरत नहीं होती है. इसके लिए सोशल मीडिया ही काफी है. सोशल मीडिया पर लोग आए दिन इन सीरियल्स को लेकर अपने दिल की बात कहते हैं. कहानी से बोर होकर वो इस बंद करने की मांग करते हैं. कई बार फैंस सीरियल्स की कहानी में नया बदलाव लाने की सलाह भी देते हैं, लेकिन मेकर्स शायद ही इन बातों पर ध्यान दिया है.  

आपको भी ऐसा लगता है क्या?

 

Advertisement
Advertisement