अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की प्री-वेडिंग सेरेमनीज धमाकेदार रहीं. प्रॉपर प्लानिंग, ड्रेस कोड, पार्टी सॉन्ग्स और डांस परफॉर्मेंस सब कुछ था. अंकिता और विक्की ने भी अपनी हल्दी और संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया. दोनों बॉलीवुड के हिट ट्रैक्स पर कदम से कदम मिलाकर नाचे. संगीत सेरेमनी में जहां एक ओर अंकिता की खुशी देखते ही बन रही थी, वहीं दूसरी ओर उनकी मां और उनकी सासु-मां की खुशी भी साफ झलक रही थी.
अंकिता की मां, अंकिता की सास और ननद ने स्पेशल डांस परफॉर्मेंस तैयार किया था. एक्ट्रेस की सास और ननद ने 'खुशियां संग लावी' गाने में मजेदार डांस परफॉर्म किया. अंकिता की मां ने भी अपनी बेटी के लिए कुछ स्पेशल रखा था. उन्होंने कल हो ना हो फिल्म से वेडिंग सॉन्ग को चुना था 'सोणी बन्नो चम चम चमके'. मां के डांस के वक्त अंकिता अपनी मां को चियर करती नजर आईं.
तारक मेहता...फेम Munmun Dutta ने फैंस को दिखाया अपना नया घर, खुद किया है डिजाइन
अंकिता की मां ने दिखाया स्वैग
संगीत सेरेमनी में अंकिता की मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा भी शामिल थीं. उन्होंने अंकिता की मां का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे 'वखरा स्वैग' गाने पर कमर हिलाती नजर आ रही हैं. अंकिता की मां वंदना लोखंडे बेटी के इस खास दिन के लिए बेहद खुश नजर आईं.
ब्रालेस हुईं Ex पोर्न स्टार Mia Khalifa, ग्रीन पैंटसूट में दिखा बॉस लेडी अवतार
शादी में कंगना रनौत भी इनवाइटेड
अंकिता और विक्की आज यानी 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी इन प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी शादी भी ग्रैंड होने वाली है. अपनी शादी में अंकिता ने टेलीविजन जगत के तमाम सेलिब्रिटीज को आमंत्रित किया है. कंगना रनौत भी अपनी को-स्टार अंकिता की वेडिंग में इनवाइटेड हैं.