
2 सितंबर को बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आकस्मिक निधन हुआ. सिद्धार्थ के निधन ने उनके चाहने वालों को बुरी तरह झटका दिया. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से कई सेलेब्स जिंदगी और मौत की अनिश्चितता को देख इससे सबक लेते हुए अपने गिले शिकवे दूर कर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं. इस फेहरिस्त में पारस छाबड़ा और आसिम रियाज का नाम भी जुड़ गया है.
दोस्त बने पारस छाबड़ा-आसिम रियाज, इंस्टा पर किया फॉलो
बिग बॉस सीजन 13 में दोनों ने पार्टिसिपेट किया था. वहीं उनकी दुश्मनी देखने को मिली थी. पारस और आसिम कभी एक दूसरे के साथ फ्रेंडली नहीं रहे थे. उनके बीच हमेशा ही तनाव देखने को मिला था. पारस और आसिम एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. लेकिन अब फैंस को सरप्राइज करते हुए दोनों दोस्त बन गए हैं.
'अटेंशन पाने के लिए कपड़े उतारती हूं...' भद्दे कमेंट्स पर Nia Sharma का करारा जवाब


पारस और आसिम रियाज में ये बड़ा बदलाव उन्हीं के दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद देखने को मिला. पारस और आसिम सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे थे. वहां दोनों की आपस में मुलाकात हुई थी. उसी दिन दोनों ने अपने गिले शिकवों को मिटाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया.
जावेद अख्तर की नातिन हैं BB OTT की एक्स कंटेस्टेंट Urfi Javed? शबाना आजमी ने बताया सच
वे दोनों अब इंस्टा पर एक दूसरे को फॉलो भी करने लगे हैं. पारस छाबड़ा ने दोस्ती निभाते हुए आसिम रियाज के नए म्यूजिक वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. पारस ही नहीं माहिरा शर्मा ने भी आसिम के म्यूजिक वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. आसिम ने पारस और माहिरा दोनों का आभार जताया है. खैर, सिद्धार्थ शुक्ला के जाने का गम तो कभी कम नहीं होगा लेकिन उनके निधन ने कईयों को जंदगी का पाठ पढ़ाया और उन्हें एक साथ आने की प्रेरणा दी, ये बड़ी बात है.