एक्ट्रेस तनाज इरानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें वो दिखा रही हैं कि कैसे गाड़ी के अंदर वो शूट करते हैं. इस वीडियो के जरिए उनका एक सीक्रट भी सामने आया है. दरअसल, एक्ट्रेस शूटिंग के लिए गलत लोकेशन पर पहुंच गई थीं.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- कोई भी इसे बीट नहीं कर सकता, मॉर्निंग मसाला! सोचिए कौन गलत लोकेशन पर पहुंच गया. थैंक्यू Mr Vaibhavji इस सीक्रेट को बाहर लाने के लिए. अब सब को पता चल गया है. बख्तियार तो ऐसे अनगिनत किस्सों से वाकिफ हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ये सुनकर वो बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं होंगे. गलत लोकेशन और मैं, हम पुराने दोस्त हैं. और एक खास बात ये डायरेक्टर Vaibhavji मुझे हमेशा तनाज बख्तियार के नाम से बुलाते हैं. जो मुझे अच्छा लगता है. भगवान हम सभी को खुश रखे. #monday #mondaymotivation #mondaymistakes #mondaymorningblues #actorslife.
गलत लोकेशन पर पहुंची तनाज
वीडियो में तनाज दिखा रही हैं कि कैसे वो लोग एक गाड़ी में शूट कर रहे हैं. वहीं सामने से Vaibhav बोल रहे हैं कि तनाज बख्तियार आज सुबह सुबह आपके टेक था मड में और आप गोरेगांव चली गई थीं. इस पर तनाज हंसते हुए बोलती हैं कि क्योंकि मैंने मैसेज ठीक से पढ़ा नहीं.
वर्क फ्रंट पर, तनाज इरानी बड़ी दूर से आए हैं, अपना टाइम भी आएगा, ये मेरी लाइफ है, मेरी बीवी वंडरफुल, कहां हम कहां तुम, लो हो गई पूजा इस घर की, अजीब जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.