scorecardresearch
 

आसान नहीं रहा डांस प्लस 4 विनर चेतन सालुंखे का जीवन, ऐसे सीखा डांस

Chetan Salunkhe Dance Plus 4 winner डांस रियलटी शो डांस प्लस 4 के विनर चेतन सालुंखे का जीवन संघर्ष से भरा रहा है. डांस प्लस 4 से उन्हें शोहरत मिली है.

Advertisement
X
चेतन सालुंखे
चेतन सालुंखे

हाल ही में रियलिटी शो डांस प्लस 4 का ग्रैंड फिनाले हुआ. इस सीजन में महाराष्ट्र के 18 वर्षीय चेतन सालुंखे ने बाजी मारी. चेतन के लिए डांस प्लस का सफर शानदार रहा. मगर उनकी इस जीत के पीछे संघर्ष की एक कहानी भी है. चेतन ने बचपन से ही काफी संघर्ष किया है. उनकी लगन और परिश्रम का ही नतीजा है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं. बता रहें हैं उनके जीवन के बारे में कुछ बातें.

चेतन सालुंखे का जन्म और परवरिश पुणे में हुई. बचपन से ही उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने छोटी उम्र में ही घर वालों को फीड करने की जिम्मेदारी ले ली. उन्होंने अपना स्कूल छोड़ कर छोटा-मोटा काम शुरू कर दिया. उनके परिवार की स्थिति काफी बिगड़ गई और परिवार के लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया.

Advertisement

View this post on Instagram

Believe in yourself 🏆🏆

A post shared by Chetan Salunkhe👑 (@chetan_salunkhe_3931) on

View this post on Instagram

Thank you so much #danceplus4 @starplus Team Punit Sir 👑 Dance plus 4 winner Thank you @acashshetty Sir @thakareashish75 Sir @ritika.97 Mam @munirachendvankar Mam @vibhorratna Sir @maithili_vt mam @punitjpathakofficial Sir 🏆🏆💖💖👑👑

A post shared by Chetan Salunkhe👑 (@chetan_salunkhe_3931) on

View this post on Instagram

Believe in yourself 👑😇

A post shared by Chetan Salunkhe👑 (@chetan_salunkhe_3931) on

यहां तक कि पैसों के चलते उन्होंने डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी नहीं ली. उन्होंने यूट्यूब पर डांस वीडियोज देख देख कर डांस सीखा. उन्होंने खुद भी कहा कि पॉप डांस किसी गुरू से नहीं बल्कि यूट्यूब वीडियोज देख कर अपने आप से सीखा. चेतन ने साल 2018 में डांस महाराष्ट्र डांस में भाग लिया था और वे टॉप 5 में शामिल हुए थे.

चेतन डांस प्लस 4 जीतने पर काफी खुश हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- रियलिटी शो आपको सही दिशा दिखाने में मदद करता है. आपको पता चलता है कि आप अपने प्रोफेशन में और क्या कर सकते हैं. मेरे लिए ये एक सम्मा की तरह है. आज शो की वजह से मेरी पहचान है और मैं इवेंट्स में परफॉर्म करने के लिए भी बुलाया जाता हूं. इस तरह से मैं परिवार की भी मदद कर पाता हूं.

Advertisement
Advertisement