अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एंट्री करने वाले करण नाथ पिछले काफी समय से बॉलीवुड से गायब हैं. फिल्म 'पागलपन' और 'ये दिल आशिकाना' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर करण नाथ नजर बड़े किरदार में नजर नहीं आते हैं. वो बस कभी-कभी किसी फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर दिख जाया करते हैं.
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मिस्टर इंडिया से करियर शुरू करने वाले करण नाथ ने 2001 में फिल्म पागलपन से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया गया, लेकिन इस फिल्म से उन्हें खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद 2002 में आई फिल्म 'ये दिल आशिकाना' उनके करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. ये दिल आशिकाना म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर थी. इसके लगभग सभी गाने उस वक्त हिट हुए थे. फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर बेस्ड थी. फिल्म में जिविधा शर्मा उनके अपोजिट थी. संदेश कोहली ने इसे डायरेक्ट किया था.
ये दिल आशिकाना से लगा कि बॉलीवुड को एक नया सुपरस्टार मिल गया है, पर इसके बाद करण की कई फिल्में आईं, लेकिन सभी औंधे-मुंह गिरती गईं. उन्होंने Sssshhh...(2003), तुम-ए-डेंजर्स (2004) एलओसी करगिल (2003), तेरा क्या होगा जॉनी (2008), जबरदस्त (2008) जैसी छोटे बजट की बहुत फ़िल्में फिल्में की. ये दिल आशिकाना के बाद करण के हाथ कोई बड़ी फिल्म नहीं लगी. यहां तक की उन्हें लीड रोल भी मिलने बंद हो गए हैं.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर 2019 में करण नाथ की फिल्म 'गन्स ऑफ बनारस' रिलीज होने की बात सामने आई है. हालांकि फिल्म क्या है कब आएगी जैसी जानकारियां नहीं हैं. करण नाथ ने दिल तेरा आशिक (1993) और माधुरी की मोहब्बत (1997) जैसी फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है.
कौन हैं करण नाथ ?
करण नाथ प्रोड्यूसर राकेश नाथ के बेटे हैं. कभी राकेश नाथ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कलंक में नजर आईं माधुरी दीक्षित के पर्सनल सेक्रेटरी हुआ करते थे. उन्होंने 28 साल तक माधुरी दीक्षित के साथ काम किया. माधुरी की डेब्यू फिल्म 'अबोध' के समय से ही राकेश नाथ उनके साथ रहे. करण की मां का नाम रीमा राकेश नाथ हैं. रीमा फिल्म निर्देशक हैं. बॉलीवुड स्टार प्रीति सपरू और तेज सपरू के भतीजे हैं. करण की बहन दक्षिणा भी एक एक्ट्रेस हैं.