scorecardresearch
 

जब भाई तुषार के लिए एकता कपूर ने बुलाई थी पुलिस, इस बात पर आया था गुस्सा

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर के साथ द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाए. साथ ही उन्होंने तुषार संग अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की.

Advertisement
X
एकता कपूर- तुषार कपूर
एकता कपूर- तुषार कपूर

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर के साथ कपिल शर्मा के प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाए. साथ ही उन्होंने तुषार संग अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की. एकता ने बताया कि एक बार तुषार पर उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पुलिस को कॉल कर दिया था.

एकता ने कहा- 'हर भाई बहन की तरह हमारे बीच भी बहुत लड़ाई होती है. आपको ये जानकर सरप्राइज होगा कि एक बार हम फैमिली ट्रिप पर तिरुपति गए हुए थे और किसी बात पर हमारे बीच झगड़ा शुरू हो गया. लड़ाई के दौरान तुषार ने मेरी नाक पर पंच किया. इस पर मुझे इतना गुस्सा आ गया कि मैंने पुलिस को कॉल कर दिया. एकता ने बताया कि हम दोनों फैमिली ट्रिप पर एक ही कार में कभी नहीं जाते हैं क्योंकि हमारे बीच हर बार लड़ाई हो जाती है.'

Advertisement

इस पर तुषार ने कहा, "जब हम दोनों स्कूल जाते थे, तो हमारे बीच बहुत खतरनाक झगड़े हुआ करते थे. हम एक-दूसरे के कॉलर के बटन भी फाड़ दिया करते थे. ऐसे में हमें अपने कपड़े बदलने के लिए घर वापस जाना पड़ता था और इसलिए हमें स्कूल जाने में देर हो जाती थी. ”

वर्क फ्रंट पर, एकता कपूर आगामी फिल्म मेंटल है क्या का निर्माण कर रही हैं, जिसमें कंगना रनौत और राजकुमार राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं तुषार कपूर ऑल्ट बालाजी की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज बू सबकी फटेगी मे नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है.   

Advertisement
Advertisement