इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' की कामयाबी के बाद अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गए हैं. विवेक की अगली फिल्म का नाम 'द कश्मीर फाइल्स' होगा और ये उनके सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. वह फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे लंदन, अमेरिका और कनाडा में शूट किया जाएगा.
फिल्म के लिए रिसर्च करने के लिए विवेक तकरीबन डेढ़ महीने का वक्त लेंगे जिसके दौरान उन्हें बाहरी देशों में जाकर भी जानकारी इकट्ठी करनी होगी. इस दौरान विवेक अपनी पत्नी पल्लवी जोशी के साथ मिलकर रिकॉर्ड्स खंगालेंगे. कश्मीरी पंडितों से मिलकर उनका इंटरव्यू करेंगे जो कि अपनी जड़ों से टूटकर अभी कहीं और रह रहे हैं.
पहले शेड्यूल में विवेक आरोपियों और पीड़ितों से मिलकर बात भी करेंगे और उनके परिवारों के सदस्यों से मिलकर उनका हाल जानेंगे. बता दें कि विवेक की फिल्म द ताशकंद फाइल्स देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत और इससे जुड़े तथ्यों पर बात करती है. ये फिल्म रिलीज से पहले काफी ज्यादा विवादों में रही थी और विवेक ने आरोप लगाया था कि उनकी फिल्म लोगों तक नहीं पहुंच पाए लोग इसकी भरसक कोशिश कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर चली फिल्म-
बावजूद इन सारी चीजों के द ताशकंद फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली और इसके 17 करोड़ रुपये के आसपास बिजनेस किया. बता दें कि इस फिल्म का कुल बजट महज 4 करोड़ रुपये था. फिल्म में श्वेता प्रसाद बसु, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह और पंकज त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाए थे.