scorecardresearch
 

कपड़े वाले मास्क की पैरवी कर रहे हैं अर्जुन रेड्डी स्टार, ये है वजह

विजय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे कपड़े वाले मास्क में नजर आए. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों, उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे. कपडे़ वाले मास्क से इस बीमारी के फैलने की गति को कम किया जा सकता है. कृप्या मेडिकल मास्क डॉक्टर्स के लिए छोड़ दे.

Advertisement
X
विजय देवराकोंडा सोर्स इंस्टाग्राम
विजय देवराकोंडा सोर्स इंस्टाग्राम

बॉलीवुड सितारे पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने स्तर पर जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में रजनीकांत, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे कई दिग्गज सितारे नजर आए थे. अब विजय देवराकोंडा ने भी अपने एक पोस्ट के सहारे लोगों से अपील की है कि वे मेडिकल मास्क की जगह कपड़े वाले मास्क का इस्तेमाल करें.

मम्मी की चुन्नी का भी कर सकते हैं मास्क के तौर पर इस्तेमाल: विजय

विजय ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे कपड़े वाले मास्क में नजर आए. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों, उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे. कपडे़ वाले मास्क से इस बीमारी के फैलने की गति को कम किया जा सकता है. कृप्या मेडिकल मास्क डॉक्टर्स के लिए छोड़ दें और इसकी जगह रुमाल का इस्तेमाल करें. आप किसी स्कार्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी मम्मी की चुन्नी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अपना चेहरा ढकिए और सुरक्षित रहिए.

Advertisement

View this post on Instagram

My loves, Hope you are all staying safe🤗 Cloth face covering will help slow disease spread. Leave the medical masks for doctors and instead use a handkerchief Use a scarf or Use your mom's Chunni. Cover your face, stay safe. #MaskIndia

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

बता दें कि भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है और आशंका जताई जा रही है कि देश में डॉक्टर्स के लिए किट्स और मास्क की कमी पड़ सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने पीपीई, मास्क, ग्लव्स और वेंटिलेटर जैसे सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का पर्याप्त उत्पादन, खरीद और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवराकोंडा ने फिल्म अर्जुन रेड्डी से जबरदस्त सफलता हासिल की थी. वे फिलहाल अनन्या पांडे के साथ फिल्म फाइटर में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही अनन्या और विजय की केमिस्ट्री की काफी चर्चा हो रही है. कुछ समय पहले अनन्या और विजय रात को बाइक राइड करते भी नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement