बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के लिए साल 2019 में काफी अच्छा रहा. दोनों सितारों की फिल्म कबीर सिंह को काफी पसंद किया गया. कमाई के मामले में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किए. इसमें शाहिद ने कबीर सिंह और कियारा ने प्रीति का रोल प्ले किया था. अब फिल्म से जुड़ा एक मीम वायरल हो रहा है जिसे देखकर कियारा आडवाणी की भी हंसी छूट गई.
दरअसल, फिल्म कबीर सिंह में एक सीन है जिसमें कबीर को पता चलता है कि होली पर कुछ स्टुडेंट्स ने उसकी गर्लफ्रेंड प्रीति को जबरन रंग लगा दिया है. इस पर वो चिल्लाकर बोलता है, 'किसने टच किया उसको'. इसी से जुड़ा मीम एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. तस्वीर में एक व्हाइट कलर का चार्जर स्विच बोर्ड में लगा नजर आ रहा है.

Ab koi mera charger touch nahi karega pic.twitter.com/OvUk2zrFlD
— Akshar (@AksharPathak) October 18, 2019
दिलचस्प बात ये है कि चार्जर पर 'प्रीति' लिखा है. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा, अब कोई मेरा चार्जर टच नहीं करेगा. इस मीम को कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते लिखा, ''ये अब तक सबसे अच्छा रहा.''
शाहिद की फैन ने किया था खास पोस्ट
हाल ही में शाहिद की फैन ने कबीर सिंह फिल्म का एक सीन शेयर किया था और लिखा कि जब कोई एक्टर अपने किरदार में इमोशन्स और जिंदगी भर देता है तो जाहिर है, ऑडियन्स स्क्रीन से चिपक कर रह जाती है. ऐसा ही यहां देखने को मिलता है. फिल्म कबीर सिंह में जब शाहिद कपूर को पता चलता है कि वे बाप बनने वाले हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. रिस्पेक्ट, शाहिद.
शाहिद ने भी इस फैन का जवाब देते हुए कहा था कि ये तो मैंने भी नोटिस नहीं किया था. डायरेक्टर संदीप ने भी मुझे ये बताया था जब मैंने इस फिल्म का एडिट देखा था. ये बेहद शानदार है कि आपने इस पल को नोटिस किया है.