scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड से बात करने के चक्कर में बुरे फंसे थे आयुष्मान खुराना, बताया दिलचस्प किस्सा

आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए वे द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूल के दिनों से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.

Advertisement
X
आयुष्मा खुराना (फोटो: इंस्टाग्राम)
आयुष्मा खुराना (फोटो: इंस्टाग्राम)

आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनका अलग अवतार नजर आएगा. फिल्म में वह एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो लड़की की आवाज निकाल लेता है. इसके बाद वह 'पूजा' बनकर कई लड़कों को अपना दीवाना बना लेते हैं. फिल्म में उनके अपोजिट नुसरत भरुचा नजर आएंगी. इन दिनों वह इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वह द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ नुसरत भी मौजूद रहीं. शो में दोनों ने फिल्म और एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया.  

कपिल के शो में आयुष्मान खुराना ने बताया कि वह स्कूल के दिनों में भी लड़की की आवाज निकालते थे. इससे जुड़ा उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब वह 14-15 साल के थे तब उनकी एक गर्लफ्रेंड थी. वह उनसे लैंडलाइन पर बात किया करते थे. कई बार ऐसी होता था कि जब फोन उनकी गर्लफ्रेंड के पिता रिसीव कर लेते थे. ऐसे में वह अपनी आवाज बदलकर लड़की की आवाज में बात करते थे.

Advertisement

शो में कृष्णा अभिषेक ने सपना के किरदार में आयुष्मान के साथ जमकर मस्ती की. वह आयुष्मान के पैरों में गिर गए और उनसे अपील की कि वह फीमेल कैरेक्टर ना करें. कृष्णा ने कहा कि अगर आयुष्मान ऐसा करेंगे तो फिर उन्हें कोई काम नहीं देगा.

एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया था कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट को सिर्फ 10 मिनट में ही पढ़कर हामी भर दी थी. फिल्म में वह रामलीला में सती के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फिल्म का एक मेकिंग वीडियो जारी किया था. वीडियो में आयुष्मान ने बताया था कि उन्हें लड़की के रोल के लिए तैयार होने में साढ़े 3 घंटे का समय लगता था.

बता दें कि फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है. इसमें आयुष्मान खुराना और नुसरत के अलावा अनु कपूर, विजय राज, निधि बिष्ट और अभिषेक बैनर्जी जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement