scorecardresearch
 

रंजीत ने किया खुलासा, सुनील दत्त ने इस वजह से बदल दिया था मेरा नाम

इस बार द कपिल शर्मा शो पर बीते जमाने के धाकड़ विलेन पहुंचे. इस दौरान रंजीत ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 400 फिल्में की हैं और लगभग सभी में विलेन का रोल किया.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो फोटो ट्विटर
द कपिल शर्मा शो फोटो ट्विटर

इस बार द कपिल शर्मा शो पर बीते जमाने के धाकड़ विलेन पहुंचे. इस दौरान रंजीत, गुलशन ग्रोवर और किरण कुमार शामिल हुए. शो के दौरान रंजीत ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में जिस तरह का किरदार निभाया है पर्सनल लाइफ में वे वैसे नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया उनका असली नाम रंजीत नहीं बल्कि कुछ और ही है.

शो पर रंजीत ने बताया, ''मैं अपने फिल्मी करियर में करीब 400 फिल्में की और लगभग सभी में विलेन का रोल किया. फिल्मों में मैंने बुरे व्यक्ति का रोल प्ले किया है जो शराब और सिगरेट पीता है लेकिन असल लाइफ में मैं शराब और सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाता हूं. यहां तक कि मैं वेजिटेरियन हूं.''

इसके बाद उन्होंने एक्टर सुनील दत्त को याद करते हुए बताया, ''उन्होंने मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान दिया है. यहां तक कि सुनील दत्त ने ही मेरा नाम बदलकर रंजीत रखा था जबकि मेरा असली नाम गोपाल है. सुनील को लगता था कि मेरा नाम बड़ा कॉमन सा है इसलिए उन्होंने इसे बदल दिया.''

Advertisement

शो पर बातचीत के दौरान रंजीत ने बताया, ''फिल्मों में फीमेल लीड का रोल करने वाली एक्ट्रेसेस विलेन के लिए मेरा प्रस्तावित करती थीं. उन्हें पता था कि मैं फिल्मों में कैसा भी किरदार निभाता हूं लेकिन हूं तो एक सज्जन आदमी. किसी और के विलेन होने से एक्ट्रेस कंफर्टेबल महसूस नहीं करती थीं. लेकिन जब मैं फिल्म में होता था तो वे खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती थीं.''

Advertisement
Advertisement