दूरदर्शन ने लोगों के मनोरंजन के लिए कई पुराने हिट शोज को दोबारा टेलीकास्ट करना शुरू कर दिया है. रामायण और महाभारत के बाद चैनल ने बच्चों के पसंदीदा सुपरहीरो सीरियल शक्तिमान को प्रसारित किया, और अब बच्चों और बुजुर्ग दोनों के फेवरेट शो 'द जंगल बुक' को भी री-टेलीकास्ट कर दिया है. लेकिन द जंगल बुक के पहले एपिसोड ने दर्शकों को निराश कर दिया.
दरअसल, शो से इसका ओरिजिनल ट्रैक 'जंगल जंगल बात चली है पता चला है' गाना गायब है. इतना ही नहीं शो को नए डबिंग के साथ रिलीज किया गया है. दर्शकों को शो में इन दो चीजों की हेरा-फेरी पसंद नहीं आई. यूजर्स ने ट्वीट कर टाइटल ट्रैक हटाने को लेकर नाराजगी जताई है. यूजर्स ने पुराने ओरिजिनल टाइटल ट्रैक को मिस करने की बात कही है.
एक यूजर ने लिखा- 'वह एपिक सॉन्ग कहां है जंगल जंगल बात चली है पता चला है...वह तो जंगल बुक की आत्मा है, प्लीज उसे वापस लाओ'. वहीं एक और यूजर ने लिखा- ओरिजिनल गाने को क्यों नहीं बजाया गया? मिसिंग द लिरिक्स...प्लीज उसे बैकग्राउंड में बजाएं.'
Thank you @DDNational for #Junglebook but we needed the original Jungle book theme song..
Not this stupid one which is being played..#DDNational pic.twitter.com/IiWK0EoLwJ
— Yashasva Tungare (@yashasva) April 8, 2020
@DDNational why the original song has not played for #JungleBook ?
Jungle Jungle pata chala he.. pata chala he.. arey chaddi pehanke phool khila he phool khila he..🤔
Missing this lyrics.. plz play the original song in background.
Thanks😊#DDNational
— Ki₹an Kantilal KanKa₹iya (@Kiran0207) April 8, 2020
Where is that EPIC song "Jungle Jungle bat chali hai pata chala hai " It is the soul of #JungleBook please bring it. @DDNational https://t.co/XsWz4dHf0S
— Ashutosh Sharma (@advashutosh20) April 8, 2020
@DDNational I am missing OLD SONG.☹️#JUNGLEBOOK
— Sumeet Verma (@Drvermasumeet) April 8, 2020
द जंगल बुक का टाइटल ट्रैक लोगों में था पॉपुलर
शो के बारे में बात करें तो द जंगल बुक 90 के दशक में प्रसारित किया गया था. इसके कुल 52 एपिसोड्स थे. उस जमाने में द जंगल बुक का मोगली लोगों का चहेता किरदार हुआ करता था. इसका टाइटल ट्रैक आज भी लोगों को बहुत पसंद है. गुलजार द्वारा लिखे इस गाने में विशाल भारद्वाज का म्यूजिक और अमोल सहदेव की आवाज थी.
कैंसर सर्वाइवर नफीसा अली ने दिखाए निशान, कहा- आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं
कनिका कपूर के घर लौटने से खुश परिवार, भाई ने बताया तबीयत का हाल
बता दें द जगल बुक का प्रसारण 8 अप्रैल से दूरदर्शन पर दोपहर 1 बजे से शुरू हो गया है. इतना ही नहीं एक वक्त में काफी लोकप्रिय रहा रमेश सिप्पी का शो बुनियाद भी दूरदर्शन पर पुनः प्रसारित किया जाएगा. दूरदर्शन पर इन शोज की वापसी करने का एक बड़ा फायदा ये हुआ है कि चैनल को बढ़िया टीआरपी मिल रही है. ये सभी शोज उस वक्त लोगों के फेवरेट हुआ करते थे जब ज्यादातर लोगों के यहां केबल कनेक्शन नहीं हुआ करते थे. आज भी जब नए शोज के फ्रेश एपिसोड्स नहीं हैं तो पुराने क्लासिक्स को री-टेलीकास्ट कर लोगों को एंटरटेन किया जा रहा है.