scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी: चुनाव आयोग को विवेक ओबेरॉय की फिल्म में इन डायलॉग्स पर आपत्ति

चुनाव आयोग ने मोदी बायोपिक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें ऐसे कई डायलॉग हैं जिस पर आपत्ति जताई गई है. आयोग ने कहा कि इन संवादों की वजह से देश में चल रहे चुनाव पर असर पड़ सकता है.

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय (फोटो: इंस्टाग्राम)
विवेक ओबेरॉय (फोटो: इंस्टाग्राम)

चुनाव आयोग (EC) विवेक ओबरॉय स्टारर मूवी पीएम नरेंद्र मोदी पर रोक लगाने के पुराने फैसले पर कायम है. 17 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी देखने के बाद 22 अप्रैल को EC ने सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में अपना फैसला सौंपा था जिसके अनुसार, EC ने चुनाव खत्म होने के बाद ही फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चुनाव आयोग ने फिल्म को बायोग्राफी कम हैजियोग्राफी (जिसमें किसी संत का गुणगान किया गया हो) ज्यादा बताया था.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने मोदी बायोपिक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें ऐसे कई डायलॉग हैं जिस पर आपत्ति जताई गई है. आयोग ने कहा कि इन संवादों की वजह से देश में चल रहे चुनाव पर असर पड़ सकता है. इसलिए आयोग ने फिल्म के रिलीज पर लोकसभा चुनाव होने तक रोक लगाया है. जानिए फिल्म में इस्तेमाल हुए आपत्तिजनक डायलॉग्स को.

Advertisement

View this post on Instagram

#pmnarendramodi #promotions Styled by: @vasundhara.joshi Wardrobe courtesy: @jadebluelifestyle Makeup:@nitinshitole77 hair:@rohangangdhar

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

View this post on Instagram

Thank you to each and every one of you for your blessings, love and support. Thank you to the Indian Judiciary. We hope you like the film and that it inspires you all! #PMNarendraModi 🙏 Jai Hind 🇮🇳 @omungkumar @officialsandipssingh @oberoi_suresh @anandpandit @tseries.official

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

-21 मिनट, 38 सेकेंडः

पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय कहते हैं, ''राष्ट्रवाद ही मेरी संपत्ति है, जनता ही मेरा धन है सर उठेगा तिरंगा के लिए, अवाज उठेगी अवाम के लिए''

-28 मिनट, 32 सेकेंडः

वॉइसऑवर में आवाज आती है, ''नमो नमो गूंजेगा इस देश में''

-29 मिनट, 16 सेकेंडः

वॉइसऑवर में आवाज आती है, ''और 1980 में जन्म हुआ एक नयी सोच का जिसका नाम था बीजेपी''

-33 मिनट, 28 सेकेंड:

विवेक ओबेरॉय कहते हैं, ''44 सालों से ये बातें ही किया जा रहे हैं. लातों के भूत बातों से नहीं मानते.  सीधा चेतावनी दो पाकिस्तान को कि कश्मीर छोड़ा वरना हम तुम्हें तोड़ देंगे''

-35 मिनट, 11 सेकेंड:

Advertisement

एक इंडियन आर्मी मेजर कहता है, ''अपनी तो बस एक ही बात है कि एक दिन सच्चा मर्द दिल्ली की कुर्सी पर बैठे. जिस दिन उसने हमारे हाथ खोल दिए उन सालों के घर में घुसकर उन्हें मारेंगे''

-1 घंटा, 21 मिनट, 49 सेकेंडः

एक मिनिस्टर कहता है, ''हां पागल हो गया हूं और मुझे पागल बनाया मोदी ने. ना खाता है ना खाने देता है.  ना सोता है और ना सोने देता है.''

-1 घंटा, 39 मिनट, 15 सेकेंड:

एक लीडर कहता है, ''गुजरात की इन सीट्स में हम कैसे हारे? वो तो माइनॉरिटीज डोमिनेटेड सीटें हैं.''

इसका जवाब में दूसरा लीडर देता है, ''यस मैम, अब तो पुश्तैनी वोट बैंक भी उसके साथ में हो गई.''

तीसरा लीडर कहता है, ''कर कैसे रहा है ये? मैं कंफ्यूज हूं.''

इसके बाद दूसरा लीडर बोलता है, ''मोदी ने पॉलिटिकल फॉर्मूला divide and rule के खेल को बदलकर unite and rule कर दिया है.''

-1 घंटा, 42 मिनट, 9 सेेकेंड:

विवेक ओबेरॉय बोलते हैं, पाकिस्तान को जन्म किसने दिया? 1947 में अखंड भारत के टुकड़े-टुकड़े किस पार्टी ने किए? अगर नेहरू की जगह सरदार पटेल पीएम होते तो ना तुम चीन से लड़ाई हारते, ना आधा कश्मीर पाकिस्तान के पास होता और ना ही आतंकवाद की वजह से हमारे वीर सिपाहियों के धड़ सरहद पर कटते''

Advertisement

-1 घंटा, 50 मिनट, 21 सेकेंड:

एक पाकिस्तान आर्मी मेजर कहता है, ''गजब का जुनून है इसकी आंख में. अगर मोदी जीता तो पाकिस्तान को हरा देगा.''

Advertisement
Advertisement