जानेमाने तेलुगू ऐक्टर चलापति राव ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान महिलाओं के खिलाफ के विवादस्पद बयान दिया है. जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने एक्टर के खिलाफ सरूरनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354A (4) और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि राव ने कहा था कि महिलाएं केवल बिस्तर पर अच्छी पार्टनर बनने के लिए ठीक हैं. राव ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की अगली तेलुगू फिल्म के ऑडियो लॉन्च के मौके पर ये बात कही.
सलमान ने नागार्जुन को दी शुभकामनाएं, उनके बेटे की फिल्म का टीजर किया रिलीज
ये बात हुई जब कार्यक्रम के दौरान एंकर पार्टी में मौजूद मेहमानों से पूछ रहे थे कि क्या महिलाएं मानसिक शांति के में विघ्न डालती हैं, जैसे कि फिल्म का टैगलाइन है? इस पर एक्टर ने कहा कि अगर आप ऐसा पूछें तो मैं क्या कह सकता हूं? महिलाएं मानसिक शांति में विघ्न नहीं डालतीं बल्कि वे साथ में सोने के लिए अच्छी होती हैं.
नागार्जुन की ऑनस्क्रीन मां बनीं उनकी रियल लाइफ बहू
उनकी कही ये बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और बाद में एक टीवी चैनल पर एक्टर राव ने अपने बयान की माफी भी मांग ली थी. उन्होंने फेसबुक लाइव पर भी अपने कमेंट पर माफी मांगी. इसके बाद नागार्जुन ने ट्वीट करके कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर और अपनी फिल्मों में महिलाओं की इज्जत करता हूं. मैं किसी भी तरह से चलापति राव की इस अपमानजनक बात से सहमत नहीं हूं.
I always respect women personally and in my films/I definitely do not agree wt Chalapati rao's derogatory comments/dinosaurs do not exist!!🙏
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) May 23, 2017