scorecardresearch
 

तमिल टेलीविजन एक्टर साई प्रशांत ने की आत्महत्या

तमिल एक्टर साई प्रशांत ने आत्महत्या  कर ली. साई ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद तीन महीने पहले ही दोबारा शादी की थी.

Advertisement
X
एक्टर साई प्रशांत
एक्टर साई प्रशांत

तमिल के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता साई प्रशांत ने रविवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत ने पेय पदार्थ में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हमें लगता है कि अकेलापन इसकी वजह हो सकती है.' प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए किलपॉक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.

प्रशांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद तीन महीने पहले ही दोबारा शादी की थी. 'अन्नामलाई', 'सेल्वी', 'अरासी' जैसे धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 'नेरम', 'तेगीडी' और 'वाडाकरी' जैसी कुछ तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया .

प्रशांत ने वीडियो जॉकी के तौर पर अपने करियर का आगाज किया था और लोकप्रिय शो 'दिल दिल मनाधिल' को होस्ट भी किया था.

Advertisement
Advertisement