scorecardresearch
 

आर्या: सुष्मिता सेन सीरीज का ट्रेलर रिलीज, फैमिली वुमन से डॉन तक दिखेंगे कई रंग

इस थ्रिलर वेब सीरीज में सुष्मिता सेन, आर्या नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं. आर्या अपने पति और बच्चों के साथ रहती है और उसे नहीं पता कि उसका पति ड्रग्स का कारोबार करता है, जो कि गैरकानूनी है.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं और उनकी पहली वेब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. सुष्मिता सेन आर्या नाम की वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. ये हॉटस्टार की ओरिजिनल सीरीज है, जिसमें सुष्मिता मुश्किलों का सामना करती नजर आने वाली हैं.

कैसा है आर्या का ट्रेलर

इस थ्रिलर वेब सीरीज में सुष्मिता सेन, आर्या नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं. आर्या अपने पति और बच्चों के साथ रहती है और उसे नहीं पता कि उसका पति ड्रग्स का कारोबार करता है, जो कि गैरकानूनी है. आर्या अपना सारा समय परिवार को देने वाली महिला है. ऐसे में जब उसके पति पर अटैक होता है तब उसे सच्चाई के बारे में पता चलता है, जिसके बाद आर्या को सिचुएशन को अपने हाथ में लेना पड़ता है. ट्रेलर में सुष्मिता के रोल के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कैसे एक मां अपने परिवार को बचाने के लिए अपने तेवर बदलती है. सीरीज के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. देखना होगा कि इसको रिस्पांस कैसा मिलता है.

Advertisement

View this post on Instagram

#duggadugga I LOVE YOU GUYS!!!😁🤗💃🏻❤️ @officialrmfilms @disneyplushotstarvip

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

इस सीरीज में सुष्मिता सेन के साथ चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नामित दास संग अन्य एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इसे सोनम कपूर की फिल्म नीरजा के डायरेक्टर राम माधवानी ने बनाया है. आर्या, 19 जून से डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम करना शुरू करेगी.

अली फजल ने पीएम मोदी से की सफुरा जर्गर को बेहतर हालात में रखने की मांग

गर्लफ्रेंड शुभ्रा के लिए अनुराग कश्यप ने बनाई चोक्ड, बताया कैसे मिली स्क्र‍िप्ट

बता दें कि सुष्मिता सेन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 10 साल के बाद वापसी कर रही हैं. उन्होंने साल 2010 में फिल्म नो प्रॉब्लम में आखिरी बार देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने 2015 में एक बंगाली फिल्म में भी काम किया था.

Advertisement
Advertisement