scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत के घर नहीं मिला सुसाइड नोट, फ्लैट में रहते थे 4 लोग

सुशांत बांद्रा वेस्ट के जॉगर्स पार्क में स्थित में ब्लैंक अपार्टमेंट्स में रह रहे थे. उनका घर एक ड्युप्लेक्स फ्लैट है जिसमें तीन बेडरूम. वह इस घर में चार लोगों के साथ रह रहे थे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके इस कदम से पूरा बॉलीवुड और टीवी जगत सन्न है. उनके पिता को ये खबर मिलने के बाद से वह सदमे में हैं. इस घटना के बारे में डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया, "कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है."

उन्होंने बताया, "पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने दीजिए लेकिन तब तक देखने से यही लग रहा है कि उनकी मौत आत्महत्या के कारण हुई है." सुशांत ने छोटे पर्दे पर पवित्र रिश्ता जैसे सुपरहिट शो में काम किया है तो बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर छिछोरे और एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्में भी दी हैं. फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पोस्ट करके शोक प्रकट कर रहे हैं.

किनके साथ रह रहे थे सुशांत?

Advertisement

सुशांत बांद्रा वेस्ट के जॉगर्स पार्क में स्थित में अपार्टमेंट्स में रह रहे थे. उनका घर एक ड्युप्लेक्स फ्लैट है जिसमें तीन बेडरूम हैं. वह इस घर में चार लोगों के साथ रह रहे थे. पहला था उनका कुक जिसका नाम नीरज सिंह था. वह उनके साथ 11 मई 2019 से रह रहा था. दूसरा शख्स जो उनके साथ रह रहा था ये भी उनका कुक ही था जिसका नाम केशव बचनर था. केशव उनके साथ तकरीबन 2 साल से रह रहा था.

View this post on Instagram

I can’t believe this at all... it’s shocking... a beautiful actor and a good friend... it’s disheartening #RestInPeace my friend #sushantsinghrajput Strength to the family and friends 🙏🏽

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

जब सुशांत ने नहीं दी आवाज

इसके अलावा सुशांत के घर में दीपेश सावंत नाम का एक शख्स रह रहा था जो कि हाउस कीपिंग और बाकी काम संभालता था. सुशांत के साथ आर्ट डिजाइनर सिद्धार्थ रामनाथमूर्ति पिथानी भी रह रहे थे. सुशांत ने जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं दिया तब उनके दरवाजे को तोड़ दिया गया था. हालांकि बाद में बताया गया कि दरवाजा चाभी बनाने वाले की मदद से खोला गया.

Advertisement
Advertisement