तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने लक्ज़री कार प्रेम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले रॉयल वैनिटी वैन फाल्कन खरीदकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अर्जुन एक बार फिर अपनी एक लक्जरी कार के चलते चर्चा बटोर रहे हैं. दरअसल उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार रेंजरोवर को खरीदा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि घर में नई कार आई है. हर बार मैं कुछ खरीदता हूं तो मैं जिंदगी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
बता दें कि ये रेंजरोवर का लेटेस्ट मॉडल है और इस गाड़ी को अर्जुन ने 2.3 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन पर फाइन किया था क्योंकि मोहम्मद अब्दुल आजम नाम के शख़्स ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के मुताबिक अर्जुन की वैनिटी वैन के टिंटेड ग्लास हैं और इसके बाद उन पर 735 रूपए का चालान कटा था.
इससे पहले अल्लू अर्जुन अपनी वैनिटी वैन को लेकर चर्चा में थे. इसे भारत बेंज चैसी पर बनाया गया है. बताया जाता है कि इस पर बने वाहन ज्यादा दिनों तक चलते हैं. अल्लू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लग्जरी वैनिटी वैन कई तस्वीरें साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अर्जुन फिलहाल त्रिविक्रम की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2020 में रिलीज़ होने जा रही है.
View this post on Instagram