scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के बेटे रवि को किया बर्थडे विश, दी ये सलाह

स्मृति ईरानी ने अपने अलग अंदाज में रवि को बर्थडे विश किया है. स्मृति ईरानी अक्सर इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट शेयर करती हैं.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी के साथ एकता कपूर
स्मृति ईरानी के साथ एकता कपूर

डायरेक्टर, प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर का रविवार को बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ स्टार किड्स शामिल हुए. इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रवि को बर्थडे विश किया है.

स्मृति ईरानी ने अपने अलग अंदाज में रवि को बर्थडे विश किया है. स्मृति ने अपने पोस्ट में बताया कि करीब एक साल पहले वह और एकता कपूर कैसे उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

View this post on Instagram

Your Mom and I sat in silence a year ago waiting for you to come home ( for a chatter box she was quiet & composed ) , your Masa freaks out that you are around 2 strong headed women & hopes we don’t make a rabble rousing feminist out of you ; before anyone at @balajitelefilmslimited or @altbalaji could hand you a script or an edit tool I made sure you got a doctor’s set to play with. Your Nana Nani Mama & brother adore you. I refuse to respond to the name Ravioli ( he is a dish for sure but no way will someone make Ravioli his call sign) you are loved Ravie Kapoor ❤️happy birthday god bless @ektaravikapoor 😘😘

Advertisement

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

स्मृति के इस पोस्ट पर एकता कपूर ने उन्हें लिखा, 'मासी रवि का रोजाना ध्यान रख रही हो. आप इस पर पूरा ध्यान रखना, इससे काम नहीं चलेगा कि उसकी मासी बाल विकास मंत्री है. वह अपनी जॉब घर और ऑफिस में सीरियसली करती हैं.' इसके जवाब में स्मृति ने कहा, 'आपने कल रवि को केक खिलाया था जो उसकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है.'

capture_012720062652.jpg

स्मृति ईरान ने रवि का चेहरा सबके साथ शेयर करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'जब एकता कपूर रवि का चेहरा दुनिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार हैं.'

View this post on Instagram

When @ektaravikapoor is ready to reveal Ravie’s face to the world & the Masi in me goes nutssssssss🤦‍♀🤦‍♀🤦‍♀🤦‍♀🤦‍♀🤦‍♀ #treasurekapressure ❤❤❤

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी ने टीवी पर खूब नाम कमाया. उन्होंने आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का रोल निभाया था. आज भी स्मृति ईरानी को उनके रोल के लिए याद किया जाता है. एकता कपूर के बैनर तले बना ये शो 8 साल तक चला था. अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद स्मृति ईरानी राजनीति में विकास के जरिए जनता की सेवा कर रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement