scorecardresearch
 

कुंदर का ट्वीट दिल्ली में LG नहीं कर रहे काम, कंपनी बोली- नंबर बताओ

शरीष कुंदर ने दिल्ली सरकार और एलजी विवाद ममाले में एक ट्वीट किया था, लेकिन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स हरकत में आ गया.

Advertisement
X
फराह खान, शरीष कुंदर
फराह खान, शरीष कुंदर

फिल्मकार और फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने क्रिएटिव अंदाज में दिल्ली के एलजी अनिल बैजल पर निशाना साधा है. द‍िल्ली में मुख्यमंत्री और केजरीवाल सरकार के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी के घर पर धरना दे रहे हैं.

शिरीष कुंदर ने इस मामले में दखल देते हुए टि्वटर पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को टैग कर लिखा था, "एलजी क्या आपका दिल्ली में कोई सर्विस सेंटर है? एलजी काम नहीं कर रहे. न ही दूसरों को करने दे रहे हैं."

कुंदर के इस ट्वीट के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स गंभीर हो गया. उसने ट्वीट कर कुंदर को लिखा, हमें आपकी असुविधा के लिए खेद है. कृपया हमें अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल मैसेज करें. जल्द हम आपकी मदद करेंगे.

Advertisement

फराह से 8 साल छोटे हैं उनके पति, शाहरुख से खा चुके हैं थप्पड़

इस ट्वीट के लिए कुछ लोगों ने कुंदर को ट्रोल भी करने की कोशिश की. कई लोगों ने शिरीष को भी जवाब देते हुए लिखा कि यह सवाल शाहरुख खान से कर सकते हैं जिन्होंने कुछ साल पहले उनकी 'सर्विसिंग' की थी.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के धरने का समर्थन करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली स्थित आंध्र प्रदेश भवन पहुंचकर चंद्र बाबू नायडू से मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement