scorecardresearch
 

महिला दिवस पर सारा अली खान ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, कही ये बात

सारा ने अपने पोस्ट में लिखा, इस महिला दिवस पर अपने हर वर्जन को सेलेब्रेट कीजिए. सारा की इस पोस्ट पर वरुण धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, तुममें काफी पावर है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आम लोगों के साथ ही साथ कई सेलेब्स ने भी स्पेशल पोस्ट शेयर किए हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस मौके पर अपनी ही छह तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस पोस्ट में सारा कई अलग-अलग अवतार में नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में सारा ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से पहले की पोस्ट भी शेयर की है. इसके अलावा वे अपने फिट अवतार में भी नजर आ रही हैं.

उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इस महिला दिवस पर अपने हर वर्जन को सेलेब्रेट कीजिए. सारा की इस पोस्ट पर वरुण धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, तुममें काफी पावर है. बता दें कि वरुण और सारा अली खान एक साथ फिल्म कुली नं 1 के रीमेक में काम कर रहे हैं. इसके अलावा भी सारा के इस पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

This women’s day celebrate every version of you! #SelfEmpower #HelpsEmpower 🙌🏻👊🏻👏🏻🥳🥰🧚🏻‍♀️💃🥇💞💓💟☮️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

प्रोफेशनल स्तर पर बेहद बिजी हैं सारा अली खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा की वैलेंटाइन डे के दिन फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं किया था. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आए थे और फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. सारा अब डेविड धवन की फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में हैं.

ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था. सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी एक फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म का नाम अतरंगी रे है और इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. सारा ने इस फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है.

Advertisement
Advertisement