scorecardresearch
 

सपना का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल, मेज पर लगाए ठुमके

बिग बॉस 11 के बाद देश भर में लोकप्रिय हो चुकीं एक्ट्रेस सपना चौधरी जल्द ही फिल्म दोस्ती के साइड इफैक्ट्स में नजर आएंगी.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

भांगओवर, नानू की जानू और वीरे की वेडिंग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं डांसर सपना चौधरी अब जल्द ही फिल्म "दोस्ती के साइड इफेक्ट्स" में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी बार टेबल पर ठुकमे लगाती नजर आ रही हैं. बिग बॉस सीजन 11 से देश भर की जनता की नजरों में आईं सपना चौधरी के बारे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

सपना की इस फिल्म में विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और 'कसौटी जिंदगी की' की फेम एक्ट्रेस अंजू जाधव भी नजर आएंगे. जोयाल डेनियल इस फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे हैं और हादी अली इसके डायरेक्टर हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना और एक्ट्रेस अंजू जाधव दोनों ही बार टेबल पर खड़े होकर डांस करते दिख रहे हैं. कोरियोग्राफर एक्ट्रेस और सपोर्टिंग डांसर्स को गाइड कर रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

@itssapnachoudhary #movie #dostikesideeffect #song😍😍 #sapnachaudhary #sapnachoudhary #haryanvi #biggboss12 #newdelhi

A post shared by Sapna Choudhary Club (@isapnachaudhary) on

शूटिंग के आखिरी दिन सपना ने जमकर मस्ती की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने को-स्टार जुबैर खान के साथ मौज-मस्ती के मूड में नजर आईं. जुबैर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सपना चौधरी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने शूटिंग के खत्म होने के बारे में जानकारी दी है.

View this post on Instagram

@itssapnachoudhary masti during movie shoot 📸📸 #sapnachoudhary #sapnachaudhary #haryanvi #hinakhan #priyanksharma #jaat #luvtyagi #vikasgupta #biggboss12 #newdelhi @karan.mirza @rachnatokas43 @monu.dabbas @nazimkasana @ankit_raman @zuberkkhan

A post shared by Sapna Choudhary Club (@isapnachaudhary) on

सपना के नए गाने ने यूट्यूब पर हाल ही में काफी धमाल मचाया है. करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर यह काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 9 करोड़ व्यू मिल चुके हैं. ये हरियाणी सॉन्ग है, जिसके बोल हैं "मेरा चांद..."  इस गाने में सपना के साथ नवीन नारू नजर आ रहे हैं. इसे राज मवार ने गाया है. सपना इसमें दुल्हन के रूप में सजी-संवरी हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement