scorecardresearch
 

मंत्री ने संजय दत्त के राजनीति में आने की घोषणा की, एक्टर बोले- राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ रहा

महाराष्ट्र के पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री ने पार्टी के एक कार्यक्रम में इस बात की घोषणा करते हुए कहा था, हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में भी काम करना शुरू कर दिया है. संजय दत्त 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
X
एक्टर संजय दत्त
एक्टर संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त सुर्खियों का हिस्सा बने ही रहते हैं. जहां एक तरफ उनकी आने वाली फिल्म प्रस्थानम की चर्चा हो रही है वहीं संजय के राजनीति में फिर कदम रखने की बात भी हो रही है. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार की सहयोगी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के संस्थापक और राज्य के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने रविवार को कहा था कि संजय दत्त उनकी पार्टी में शामिल होने वाले हैं.

पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री ने पार्टी के एक कार्यक्रम में इस बात की घोषणा करते हुए कहा, "हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में भी काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत एक्टर संजय दत्त 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं."

महादेव के इस बयान के बाद ये खबर तेजी से वायरल होने लगी कि संजय दत्त राजनीति में शामिल होने वाले हैं. मगर अब इन खबरों पर संजय दत्त ने अपना बयान जारी किया है. संजय दत्त ने कहा, "मैं कोई राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ रहा हूं. मिस्टर जानकर मेरे प्यारे दोस्त हैं और मेरे भाई जैसे हैं. मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

Advertisement

बताते चलें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान संजय दत्त के राजनीति में आने की खबरें समाने आई थीं. संजय दत्त ने तब भी राजनीति में किसी पार्टी में शामिल होने की बात का खंडन कर दिया था. हालांकि संजय दत्त ने अपनी बहन प्रिया दत्त जो कांग्रेस पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार थीं, उनका जमकर प्रचार किया था.

राजनीति में सक्रिय रह चुके हैं संजय दत्त

बताते चलें कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल थे. सुनील दत्त कई बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा पहुंचे. पिता की राजनीतिक विरासत संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त के हाथ में है.

वैसे इससे पहले संजय दत्त ने साल 2009 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी. सपा के टिकट पर संजय के लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी खबरें आई थीं, लेकिन कानूनी पचड़ों की वजह से उनको पीछे हटना पड़ा. कुछ समय बाद संजय ने सपा की राजनीति से पूरी तरह से किनारा कर लिया.

संजय की फिल्मों की बात करें तो पिछली बार फिल्म कलंक में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. फिलहाल संजय दत्त फिल्म पानीपत और प्रस्थानम में नजर आने को तैयार हैं. संजय दत्त 'सड़क' के सीक्वल सड़क 2 में भी आलिया भट्ट संग काम कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement