बिग बॉस 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग और लविंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल सबकी फेवरेट बनी हुई हैं. शहनाज गिल ने अपनी क्यूट हरकतों से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. होस्ट सलमान खान शहनाज गिल के साथ अक्सर मस्ती मजाक करते हैं. सलमान भी शहनाज को पसंद करते हैं. इसका खुलासा रविवार के एपिसोड में हुआ.
सलमान खान ने की शहनाज गिल की तारीफ
दरअसल, विकास गुप्ता ने शहनाज गिल पर कुछ इल्जाम लगाए थे. जिनका जवाब देने के लिए शहनाज गिल कठघरे में खड़ी थीं. खुद पर लगे आरोपों का शहनाज ने क्लियर जवाब दिया. अंत में विकास गुप्ता ने शहनाज की तारीफ करते हुए कहा- ये बिग बॉस के इतिहास में इकलौती ऐसी है. फिर सलमान ने भी शहनाज की तारीफ में कहा- हां, ये अलग है, नैचुरल है और अच्छी भी है.
Bigg Boss 13: पराग ने दी थी आसिम को मारने की धमकी, भड़के सलमान लगाएंगे शेफाली की क्लास!
दर्शकों की फेवरेट बनीं शहनाज गिल
मालूम हो, शहनाज गिल खुज को पंजाब की कटरीना कैफ कहती हैं. बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर के दिन ही शहनाज गिल ने अपनी क्यूट अदाओं और हटके अंदाज की वजह से बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच अपनी अलग पहचान बना ली थी.
View this post on Instagram
Bigg Boss 13: बेघर होने से पहले फूट-फूट कर रोईं शहनाज गिल, शॉक्ड दिखे सिद्धार्थ
शहनाज ने प्रीमियर के दिन होस्ट सलमान खान के साथ भांगड़ा भी किया था. शहनाज गिल की बिग बॉस जर्नी काफी एंटरटेनिंग रही है. शहनाज गिल का शुरुआत में पारस छाबड़ा संग कनेक्शन था. लेकिन दूसरे हफ्ते के बाद से वे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हैं. दर्शकों के बीच सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. सोशल मीडिया पर #SIDNAAZ ट्रेंड में रहता है.