350 करोड़ के बजट में बनी प्रभास की फिल्म साहो को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं. फैंस को जहां मूवी पसंद आ रही है. वहीं क्रिटिक्स ने बाहुबली एक्टर की मूवी को खराब रेटिंग दी है. साहो डायरेक्टर सुजीत की दूसरी फिल्म है. साहो में उनके डायरेक्शन में भी कमी निकाली जा रही है. अब बिग बजट मूवी को लेकर मिले रिस्पॉन्स पर डायरेक्टर ने रिएक्ट किया है.
सुजीत ने इंस्टा पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर लिखा- ''जब मैं 17 साल का था तब पहली शॉर्ट फिल्म बनाई. ना पैसा था और ना टीम थी, लेकिन ऑरकुट और परिवार से ढेर सारा सपोर्ट था. मैंने अपनी शॉर्ट फिल्मों को एडिट किया, शूट किया और 90 फीसदी डायरेक्ट किया. मैंने अपनी गलतियों से सीखा.''
View this post on Instagram
Advertisement
सुजीत ने लिखा, ''आलोचनाओं ने हमेशा मेरी जर्नी को एक्स्ट्रा बूस्ट किया है. मैंने लंबी यात्रा तय की और कई सारी मुश्किलें झेली, लेकिन कभी हार नहीं मानी. कई लोगों ने साहो देखी. कइयों ने फिल्म से ज्यादा की उम्मीद की तो कइयों ने मूवी को पसंद किया. मेरी फिल्म देखने के लिए सभी का शुक्रिया."
"कृपया इसे दोबारा देखें अगर आपने कुछ मिस कर दिया हो तो. मुझे लगता है आप और ज्यादा एन्जॉय करेंगे.''
प्रभास की साहो हिंदी वर्जन में जमकर कमाई कर रही है. 6 दिन में फिल्म ने 109.28 करोड़ कमाए हैं. वहीं मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 दिन में 350 करोड़ रहा है. 350 करोड़ के बजट में बनी साहो ने आसानी से अपना बजट निकाल लिया है. पहले हफ्ते के अंत तक साहो कितना कलेक्शन निकाल पाएगी, ये देखना अहम होगा.