बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल थे लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है और इसने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं, साहो के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 109.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म के कलेक्शन से श्रद्धा कपूर बहुत खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को धन्यवाद दिया है. श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें वह एक्टर प्रभास के साथ नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''साहो को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद.''
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म में श्रद्धा कपूर ने अमृता नैय्यर की भूमिका निभाई हैं जो क्राइम ब्रांच की ऑफिसर हैं. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी जैसे सितारों ने काम किया है.
इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आएंगी. इसमें वह एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन दंगल फेम नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म में दोनों के अलावा ताहिर राज भसीन, वरुण शर्मा, नवीन पोलीशेट्टी और तुषार पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे. यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है.