scorecardresearch
 

धांसू फिल्मों से भरा रहेगा 2013, देखें रिलीज डेट

2013 जाते-जाते ढर सारी बॉलीवुड फिल्में देकर जाने वाला है. अक्टूबर में अभी 6 फिल्में और रिलीज होनी हैं. इसमें कॉमेडी फिल्म 'वॉर छोड़ न यार' और अक्षय कुमार की मसाला मूवी 'बॉस ' भी शामिल हैं.

Advertisement
X
बॉस में नजर आएंगे अक्षय-सोनाक्षी
बॉस में नजर आएंगे अक्षय-सोनाक्षी

2013 जाते-जाते ढर सारी बॉलीवुड फिल्में देकर जाने वाला है. अक्टूबर में अभी 6 फिल्में और रिलीज होनी हैं. इसमें कॉमेडी फिल्म 'वॉर छोड़ न यार' और अक्षय कुमार की मसाला मूवी 'बॉस ' भी शामिल हैं.

आपको बताते हैं कि कौन सी हैं ये फिल्में और कब होंगी रिलीज. फिल्मों की रिलीज डेट प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से मिली जानकारी के आधार पर लिखी गई हैं. कई बार अलग-अलग कारणों से फिल्मों की रिलीज टाली भी जाती है.

11 अक्टूबर
# वॉर छोड़ न यार

16 अक्टूबर
# बॉस

18 अक्टूबर
# शाहिद

 25 अक्टूबर
# बुल बुलबुल बंदूक
# मिकी वायरस
# सुपर से ऊपर

1 नवंबर
# कृष 3

15 नवंबर
# राम लीला
# रज्जो

22 नवंबर
# गोरी तेरे प्यार में
# सिंह साब द ग्रेट

29 नवंबर
# बुलेट राजा

6 दिसंबर
# रैंबो राजकुमार

12 दिसंबर
# कोचादेयान

20 दिसंबर
# धूम 3

25 दिसंबर
# महाभारत 3 डी (एनिमेशन)

बुलेट राजा (सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, चंकी पांडे)

वॉर छोड़ न यार (शरमन जोशी, सोहा अली खान)

शाहिद (राजकुमार यादव, तिग्मांशु धूलिया, केके मेनन)

Advertisement

Advertisement
Advertisement