scorecardresearch
 

फिल्म 'रात अकेली है' से चर्चा में शिवानी रघुवंशी, YRF की फिल्म से किया डेब्यू

शिवानी चर्चा में तब आई थीं जब वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मेड इन हैवेन में दिखीं. इसमें उन्होंने दिल्ली के द्वारका में रहने वाली एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाया था.

Advertisement
X
शिवानी रघुवंशी
शिवानी रघुवंशी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'रात अकेली है' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. मूवी को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा राधिका आप्टे, तिग्मांशु धूलिया, श्वेता त्रिपाठी, निशांत दहिया, शिवानी रघुवंशी, आदित्य श्रीवास्तव जैसे स्टार्स भी हैं. शिवानी रघुवंशी के काम की भी खूब तारीफ हो रही है. आइए जानते हैं कौन हैं शिवानी रघुवंशी और इंडस्ट्री में अबतक का उनका सफर.

कौन है शिवानी?

शिवानी का जन्म 19 जून 1991 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म तितली से की थी. शिवानी की ये फिल्म तितली साल 2015 में रिलीज हुई थी. यश राज प्रोडक्शन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म अंग्रेजी में कहते हैं में काम किया. इस फिल्म में शिवानी ने संजय मिश्रा के साथ काम किया था. ये फिल्म बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी थी.

Advertisement

शिवानी जुत्ती और जान द जिगर जैसी शॉर्ट फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने डांसिंग डैड नामक शो किया है. शिवानी वोडाफोन के एड में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें पहला ब्रेकथ्रू इसी एड के जरिए मिला था. बॉलीवुड में काम करने का उनका पैशन था. 22वें स्क्रीन अवॉर्ड्स में शिवानी को मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर के तौर पर सम्मानित किया जा चुका है.

सुशांत केस की जांच कर रही टीम को मुंबई कमिश्नर का आदेश, शेयर न करें डिटेल्स

शादी करने जा रही हैं टीवी एक्ट्रेस प्राची तेहलान, इस दिन लेंगी सात फेरे

शिवानी चर्चा में तब आई थीं जब वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मेड इन हैवेन में दिखीं. इसमें उन्होंने दिल्ली के द्वारका में रहने वाली एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाया था. एक ऐसी लड़की जिसके सपने बहुत बड़े हैं लेकिन उसके परिवार की मजबूरियां और बचपना उसे आगे नहीं बढ़ने दे रहा. मेड इन हैवेन वेब सीरीज में वो एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी में काम करती दिखी थीं. इसके अलावा वो काजोल-नेहा धूपिया की शॉर्ट फिल्म देवी में भी नजर आई थीं.

फिल्म रात अकेली है में शिवानी की एक्टिंग से फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. फिल्म में शिवानी अहम रोल में हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement