फिल्म रमैया वस्तावैया के बाद रणधीर कपूर अब इंद्र कुमार की आने वाली फिल्म 'सुपर नानी' में सदाबहार फिल्म अभिनेत्री रेखा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.
इंद्र कुमार की बेटी श्वेता कुमार इस फिल्म में रेखा और रणधीर कपूर की पड़ोसी की भूमिका निभा रही है. श्वेता ने कुछ दृश्य रणधीर के साथ भी किए हैं और हमेशा सेट पर क्यूट बबली की तरह नजर आई. गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री रेखा और रणधीर इस फिल्म में पति-पत्नी की भूमिका में हैं.

इंदु कुमार और करीना के साथ श्वेता कुमार
सेट पर रणधीर कपूर अपनी बेटी की तरह श्वेता का ख्याल रखते और इंदु से कहा करते, 'श्वेता उन्हें करीना की तरह लगती है.'
सेट पर मौजूद प्रोडक्शन टीम के सदस्य के मुताबिक करीना अपने शुरुआती दिनों में बबली गर्ल की तरह थी और सेट पर बड़ों के साथ भी प्रैंक किया करती थीं. श्वेता बिल्कुल करीना की कॉर्बन कॉपी लगती है और अपनी उपस्थिति से माहौल को जीवंत बना देती है.