scorecardresearch
 

रामायण में शुद्ध हिंदी के थे डायलॉग, सुनील को था डर कहीं निकल न जाए उर्दू

सुनील लहरी ने बताया, हम शूट करने से पहले रिहर्सल करते थे. उतनी हिंदी तो तब भी नहीं बोली जाती थी. लेकिन डायलॉग को याद करके हम सीन को दिया करते थे. जैसे कोई हीरो तमिल भाषा को सीखे बिना उसके डायलॉग बोल देता है.

Advertisement
X
सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में
सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में

रामानंद सागर की रामायण का नाम भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे कामयाब शोज की लिस्ट में आता है. ये उस दौर की बात है जब रामायण को देखने के लिए गलियों में सन्नाटा पसर जाता था. सभी अपने-अपने घरों में टीवी के आगे बैठे होते थे और जिनके घर टीवी नहीं थे वो पड़ौसियों के घरों में जाकर इस शो का आनंद लिया करते थे. महिलाएं चप्पलें उतार कर और सिर पर पल्लू डाल कर टीवी के सामने बैठा करती थीं और कलाकारों को वास्तविक जीवन में भी भगवान जैसा सम्मान दिया जाता था.

लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन रामायण का पुनः प्रसारण कर रहा है. रामायण की शूटिंग के किस्से सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हो रहे हैं. इसी बीच रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले दिग्गज कलाकार सुनील लहरी के साथ आजतक ने खास बातचीत की. सुनील लहरी बातचीत के दौरान पुरानी यादों में खो गए और उन्होंने बताया कि उन दिनों चीजें किस तरह से हुआ करती थीं. सुनील ने अपनी सैलरी से लेकर शूट के दौरान की दिक्कतों तब तमाम सीक्रेट्स रिवील किए.

Advertisement

सुनील लहरी ने बताया, "हम शूट करने से पहले रिहर्सल करते थे. उतनी हिंदी तो तब भी नहीं बोली जाती थी. लेकिन डायलॉग को याद करके हम सीन को दिया करते थे. जैसे कोई हीरो तमिल भाषा को सीखे बिना उसके डायलॉग बोल देता है. वैसा ही कुछ था. धीरे-धीरे शुद्ध हिंदी भी आराम से बोलने लग गए. हां कई शब्द बोलने में परेशानी होती थी. सीन में वो अटपटे नहीं लगे इसलिए हम उन्हें कई बार दोहराते हुए प्रैक्ट‍िस कर लेते थे. सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना पड़ता था कि कोई उर्दू का शब्द नहीं आए."

जब सास जया बच्चन की बातें सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखों में आए आंसू

100 रु. शगुन लेकर शुरू किया था महाभारत के भीम ने करियर, ऐसे मिली पहचान

कितनी थी टीवी के लक्ष्मण की सैलरी

सुनील लहरी ने बताया कि उस दौर में एक पूरा शो शूट करके भी ये कल्पना नहीं की जा सकती थी कि आप अपना घर बना लेंगे. सैलरी के सवाल पर सुनील लहरी ने बताया, "बस इतना कहूंगा कि पीनट्स मिलते थे. तब इतना खर्चा भी नहीं था आज के जमाने की तरह." सुनील ने सीधे तौर पर नंबर्स तो नहीं बताए कि उन्हें कितने रुपये मिला करते थे लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि फीस बहुत कम हुआ करती थी.

Advertisement
Advertisement