फिल्मी सितारों की लाइफ काफी स्टाइलिश होती है. ट्रेंडिंग फैशन को फॉलो करना, ग्लैमर की चकाचौंध में रहना और महंगे सामान खरीदना उनके शौक का हिस्सा होता है. कुछ समय पहले ही संजय दत्त ने एक रेंज रोवर खरीदी थी. इसके बाद कटरीना कैफ ने जगुआर लैंड रोवर खरीदी थी. अब पंजाबी एक्टर-सिंगर एमी विर्क ने भी ठीक ऐसी ही गाड़ी खरीदी और अपने पैरेंट्स को गिफ्ट की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एमी विर्क ने रेंज रोवर वोग खरीदी हैं. कार की कीमत करीब 2.33 करोड़ बताई जा रही है. उन्होंने दिल्ली से ये कार खरीदी है. एमी विर्क ने काले रंग की SUV की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. एक तस्वीर में वे अपनी आलीशान गाड़ी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक दोसोअरी तस्वीर में रेंज रोवर के साथ एमी के माता-पिता भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों के साथ सिंगर ने लिखा, "वाहेगुरु के शुक्रगुजार हैं."
इससे पहले संजय दत्त जो रेंज रोवर खरीदी, संजय ने जो रेंज रोवर ली थी दिल्ली में उसकी एक्स शो रूम कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि अपने फीचर्स की वजह से ये गाड़ी काफी लोकप्रिय हो रही है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इसे खरीदने वालों की तादात बढ़ रही है. फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी कुछ समय पहले रेंज रोवर खरीदी थी. इन कलाकारों के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और आलिया भट्ट भी ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने लैंड रोवर खरीदी है. बॉबी देओल के पास रेंज रोवर का स्पोर्ट वर्जन है.
फिल्मों की बात करें तो एमी विर्क की अगली फिल्म 83 है. इस फिल्म के साथ वे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. वे फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. 83 का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.