पायल राजपूत ने फिल्म आरएक्स 100 के साथ टॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. पंजाबी और टॉलीवुड एक्ट्रेस पायल ने हाल ही में मी टू मूवमेंट और कास्टिंग काउच पर अपनी बात रखी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना को बयां किया है. उन्होंने कहा, ये घटना तब की है जब आरएक्स100 रिलीज हुई थी. किसी ने मुझे अप्रोच किया था और मुझे कई बड़ी फिल्मों में रोल देने की बात की थी. मैं हमेशा से ही फिल्मों के बदले सेक्शुएल फेवर्स के खिलाफ रही हूं. मैंने इसके खिलाफ बोला था.
उन्होंने आगे कहा कि 'लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे साथ ऐसा तब भी हो रहा था जब मैं मुंबई और पंजाब में काम कर रही थी. मुझे लगता है कि भविष्य में भी मुझे ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. मीटू मूवमेंट के बाद भी कास्टिंग काउच जैसी समस्या जारी है और ये समस्या ना केवल शो बिजनेस में है बल्कि हर प्रोफेशन में है.'
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि हम में से कुछ लड़कियां इसके खिलाफ बोलने में कामयाब रहती हैं लेकिन कुछ महिलाएं नहीं बोल पाती हैं. मैं कंप्रोमाइज करके फिल्मों में रोल्स हासिल नहीं करना चाहती हूं.
पायल ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी बात रखने के चलते अगर रोल्स नहीं मिलते हैं तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि 'मैंने आरएक्स 100 में कुछ बोल्ड सीन्स किए थे तो लोगों को लगा कि मैं फिल्मों में रोल हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकती हूं.' वर्कफ्रंट की बात करें तो पायल वेंकटेश दग्गुबाती और नागा चैतन्य की फिल्म वेंकी मामा में दिखाई देंगी. इसके अलावा वे रवि तेजा की फिल्म डिस्को राजा का भी हिस्सा हैं.