निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा पांच अलग-अलग अंदाज में दिखेंगी. फिल्म में प्रियंका को अलग-अलग लुक देने वाली रीता ढोडी ने बताया कि इस फिल्म में प्रियंका ने मेघना माथुर का चरित्र निभाया है जो चंडीगढ़ से मुंबई टॉप मॉडल बनने आती है.
प्रियंका के इस सफर को इस फिल्म में पांच चरणों मे दिखाया गया है और इस दौरान पांच बार उनका लुक भी बदला गया है. आगामी 29 अक्टूबर को रीलीज होन जा रही इस फिल्म में कंगना राणावत, मुग्धा गोडसे, अरबाज खान, अर्जन बाजवा और फैशन की दुनिया से जुड़े कई अन्य चेहरे भी दिखाई देंगे.