scorecardresearch
 

फैशन में पांच अलग अंदाज में दिखेगी प्रियंका

निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्‍म फैशन में प्रियंका चोपड़ा पांच अलग-अलग अंदाज में दिखेंगी.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्‍म फैशन में प्रियंका चोपड़ा पांच अलग-अलग अंदाज में दिखेंगी. फिल्‍म में प्रियंका को अलग-अलग लुक देने वाली रीता ढोडी ने बताया कि इस फिल्‍म में प्रियंका ने मेघना माथुर का चरित्र निभाया है जो चंडीगढ़ से मुंबई टॉप मॉडल बनने आती है.

प्रियंका के इस सफर को इस फिल्‍म में पांच चरणों मे दिखाया गया है और इस दौरान पांच बार उनका लुक भी बदला गया है. आगामी 29 अक्‍टूबर को रीलीज होन जा रही इस फिल्‍म में कंगना राणावत, मुग्‍धा गोडसे, अरबाज खान, अर्जन बाजवा और फैशन की दुनिया से जुड़े कई अन्‍य चेहरे भी दिखाई देंगे.

Advertisement
Advertisement