scorecardresearch
 

प्रियदर्शनी चटर्जी बनीं मिस इंडिया वर्ल्ड

दिल्ली की रहने वाली प्रियदर्शनी चटर्जी के सिर एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2016 का ताज सजा है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इसकी घोषणा की.

Advertisement
X
प्रियदर्शनी चटर्जी के सिर एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2016 का ताज सजा
प्रियदर्शनी चटर्जी के सिर एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2016 का ताज सजा

दिल्ली की प्रियदर्शनी चटर्जी को एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का विजेता घोषित किया गया है. फिल्मी सितारों और फैशन की दुनिया से भरी हस्तियों के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इसकी घोषणा की.

प्रियदर्शनी ‘मिस वर्ल्ड 2016’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने प्रथम रनर अप रही बंगलोर की सुश्रुति कृष्णा और लखनउ की पंखुरी गिदवानी को पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की है.

प्रतियोगिता विजेता की घोषणा से पहले शाहरुख ने अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' का प्रमोशन भी किया.

प्रतियोगिता की जूरी में संजय दत्त, यामी गौतम, अजरुन कपूर, कबीर खान, एमी जैक्शन, मिस वर्ल्ड 2015 मिरजा लालगुना, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, एकता कपूर, डिजायनर मनीष मल्होत्रा और शने पीकाक शामिल थे.

Advertisement
Advertisement