scorecardresearch
 

ये रिश्ता में खत्म हुआ इस एक्ट्रेस का सफर, लास्ट डे शूटिंग की फोटोज वायरल

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो इन दिनों कार्तिक और नायरा अलग हो गए हैं. कार्तिक और नायरा के अलग होने की वजह है वेदिका.

Advertisement
X
शिवांगी जोशी और पंखुड़ी अवस्थी
शिवांगी जोशी और पंखुड़ी अवस्थी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका का किरदार निभा रही पखुंडी अवस्थी के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका शो से सफर जल्द ही खत्म हो जाएगा. सोशल मीडिया पर उनके लास्ट डे शूटिंग की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

फोटोज में वेदिका नायरा (शिवांगी जोशी) के साथ नजर आ रही हैं. सेल्फी फोटो में वेदिका और नायरा स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं. वेदिका जल्द ही शो से बाहर हो जाएंगी. शो में उनके कैरेक्टर को खत्म कर दिया जाएगा. बता दें कि शो में पंखुड़ी के किरदार का नाम वेदिका है. वो कार्तिक (मोहसिन खान) की पत्नी के रोल में हैं. 

वेदिका की सच्चाई कैसे सामने लाएंगी नायरा

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो इन दिनों कार्तिक और नायरा अलग हो गए हैं. कार्तिक और नायरा के अलग होने की वजह है वेदिका. शो में वेदिका कार्तिक और नायरा के प्यार की दुश्मन बन बैठी है. वेदिका नहीं चाहती कि नायरा और कार्तिक साथ ना आएं.

Advertisement

View this post on Instagram

Last Day of shooting..will miss you vedika ❤️❤️ #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #vedika #PankhuriAwasthy @pankhuri313

A post shared by 💕💞FARIDA💞💕 (@rodefarida) on

दरअसल, शो में कार्तिक और नायरा की शादी होने वाली थी. लेकिन अचानक से नायरा संग हादसा हो गया था. नायरा की दोनों किडनी खराब हो गई थीं. वेदिका ने नायरा को अपनी एक किडनी दी लेकिन कार्तिक के सामने शर्त रखी की वो नायरा को छोड़ उसे पत्नी का हक देंगे. बस फिर क्या कार्तिक ने नायरा के लिए वेदिका की शर्त मान ली.

अब ठीक होने के बाद नायरा को वेदिका पर शक हुआ. नायरा ने वेदिका के खिलाफ सबूत ढूंढ़े तो पता चला कि वेदिका ने नायरा को किडनी दी ही नहीं. वेदिका ने अपनी फ्रेंड पल्लवी के साथ मिलकर सभी घरवालों से झूठ बोला है. अब नायरा वेदिका का पर्दाफाश करेंगी. शो काफी दिलचस्प मोड पर है.

Advertisement
Advertisement