सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की है. एक्ट्रेस ने खुद अपनी तस्वीर सझा की है. दरअसल, ये तस्वीर तब की है जब एक्ट्रेस 13 साल की थीं. तस्वीर में उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है. हालांकि एक्ट्रेस की खूबसूरती साफ नजर आ रही है.
फोटो में एक्ट्रेस ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है. साथ ही माथापट्टी भी लगाई हुई है. वो इसमें बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा, "लाल और मेरा पुराना रिश्ता है. मुझे लगता है ये फोटो तब की है जब मैं 13 साल की थी. इसमें मैंने अपनी अम्मा की माथापट्टी पहनी हुई है और मेरा फेवरेट दुपट्टा भी."
दूसरी तरफ माहिरा के सलीम करीम नाम के एक एंटरप्रेन्योर से सगाई करने की अफवाह भी इन दिनों चल रही है. ऐसी अटकलें थीं कि दोनों ने तुर्की में सगाई भी कर ली है. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
बताते चलें कि एक्ट्रेस ने 2007 में अली अस्करी से शादी की. हालांकि, उन्होंने 2015 में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया. वह एक बच्चे की मां हैं. उनके बेटे का का नाम है अजलान. उनका जन्म 2014 में हुआ था.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट पर, माहिरा अपने टीवी शो हमसफ़र की सफलता के बाद एक घर-घर में पहचानी गईं. फवाद खान के साथ उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री बेहद पसंद किया गया. माहिरा ने 2017 में शाहरुख खान की रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया.