मनोज वाजपेयी के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'मिसिंग' का नया पोस्टर जारी हुआ है. ये एक साइको थ्रिलर फिल्म है. नए पोस्टर में प्रमुख भूमिका निभा रही तब्बू नजर आ रही हैं. 6 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म में मनोज वाजपेयी ने तब्बू के पति का रोल किया है. अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं. बता दें कि मनोज वाजपेयी की पत्नी फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं.
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा था कि वो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा था, तब्बू उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं. फिल्म में उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया है. फिल्म का स्क्रिप्ट और निर्देशन मुकुल अभयंकर का है. फिल्म की कहानी का अभी बहुत खुलासा नहीं हुआ है.
New poster of #Missing... Featuring Tabu... Mukul Abhyankar directs... 6 April 2018 release. pic.twitter.com/m5PIbAScBr
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2018
तब्बू को शादी के लिए टोकते रहते हैं अजय, क्या इस वजह से नहीं हुई
पुलिस अफसर के रोल में अन्नू कपूर
खबर है कि इस फिल्म के लिए अन्नू कपूर ने फ्रेंच भी सीखा. इसमें वो एक जांच पुलिस अधिकारी के रोल में हैं. उन्हें तीन साल की एक लापता बच्ची का मामला सौंपा गया है. अन्नू के रोल को लेकर मुकुल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वर्षों काम करने के बावजूद वह आज भी अपनी भूमिका पर बारीकी से काम करते हैं.
पहली शादी टूटने के बाद इस मुस्लिम एक्ट्रेस से मनोज बाजपेयी ने की थी दूसरी शादी
मुकुल ने कहा, जब मैंने उनसे (अन्नू से) मॉरीशस पुलिस की भूमिका निभाने की पेशकश की, तो उन्होंने मुझसे शूटिंग से कुछ दिन पहले वहां चलने के लिए कहा. आम तौर पर, अभिनेता तकनीकी दल के साथ यात्रा नहीं करते, लेकिन वह उनके साथ गए. उनके पास पांच दिन थे, वह रोजाना पुलिस स्टेशन जाते और देखते कि वहां की पुलिस कैसे आपराधिक मुद्दों को संभालती है. अपनी भूमिका में प्रमाणिकता लाने के लिए उन्होंने फ्रेंच लाइनें भी सीखीं.'