कभी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई में रोसेश बनकर सभी को हंसाया तो कभी सीरियल मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले में अपने भोलेपन से लोगों का दिल जीता. ऐसे और भी कई किरदार हैं जो राजेश कुमार ने निभाए हैं और उनके ये किरदार दर्शकों को खूब भाए हैं. बहुत जल्द राजेश टीवी शो 'मे आई कम इन मैडम सीजन 2' में नजर आने वाले हैं. वो भी एक नए अंदाज में. आज तक के साथ खास बातचीत में राजेश ने बताया, "मे आई कम इन मैडम [सीजन 2] में उनका अवतार उनके बाकी सीरियल्स से अलग होगा."
वैसे तो इस सीरियल की शूटिंग मार्च महीने के अंत में शुरू होने वाली थी. लेकिन कोविड-19 के चलते सभी सीरियल्स की शूटिंग पर ब्रेक लग गया. अब सरकार ने शूटिंग के लिए हरी झंडी दिखा दी है और कई सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. मे आई कम इन मैडम [सीजन 2] की शूटिंग को लेकर राजेश कुमार ने कहा, "शूटिंग कब से शुरू होगी ये अभी पता नहीं है. इस सिलसिले में मीटिंग्स हो रही हैं. क्योंकि अब सिचुएशन पहले जैसी नहीं है. अब शूटिंग में मैन्युअल स्ट्रेंथ कम कर दिया गया है और अगर आप शूटिंग से रोज घर जायेंगे तो एक्सपोज होंगे. एक दो बार के टेम्प्रेचर से पता नहीं चलेगा आप अफेक्टेड हैं या नहीं. तो ये सब चीजें हैं जिनको प्रोडक्शन हाउस सुलझाने में लगा हुआ है. जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी वो शूट स्टार्ट करना चाहते हैं."
View this post on Instagram
यह दूसरी बार है जब राजेश कुमार प्रोड्यूसर बेनिफर और संजय कोहली के सीरियल में नजर आएंगे. इससे पहले वो इनके साथ सब टीवी के सीरियल 'भूतवाला सीरियल' में काम कर चुके हैं. हालांकि बेनिफर कोहली ने अपने बाकी दो सीरियल्स 'भाभीजी घर पर हैं' और 'हप्पू सिंह की उल्टन पल्टन' के कास्ट और क्रू के रहने और खाने-पीने का इंतजाम सेट पर ही करने का फैसला लिया है. इस पर राजेश कुमार ने कहा, "हां ये सब बातें चल रही हैं पर इसका क्या प्रैक्टिकल सॉल्यूशन हो पाता है इस पर विचार विमर्श चल रहा है. बहुत ही इनिशियल स्टेज पर हैं सारी चीजें. उम्मीद है कि जुलाई फर्स्ट वीक से शायद शूटिंग शुरू हो जाए."
बता दें कि पिछले एक साल से राजेश कुमार, गुजरात हाईवे पर 3 किलोमीटर अंदर एक जगह पर अपना खेती का शौक पूरा कर रहे हैं. मनोर में उनका बहुत बड़ा खेत है. अब तक उन्होंने अपने इस खेत में धान बोया है, 12 से 14 प्रकार की सब्जियां लगा चुके हैं और ये सब वहां आर्गेनिक तरीके से ही उगाई जाती हैं. साथ ही सहजन सब्जी के 25 हजार पेड़ भी लगाए हैं.
खेती में लग रहा इन दिनों मन
हालांकि उनके खेतों में काम करने के लिए बहुत सारे किसान हैं और इतनी मेहनत करने के बाद अब 'मे आई कम इन मैडम - सीजन 2' की शूटिंग के चलते राजेश को मुंबई वापस आना पड़ेगा. इस पर राजेश ने कहा, "अब ये ऐसी चीज है जिसमें जितना समय दें उतना कम है. लेकिन अभी मैं इस तरह से सारी चीजें व्यवस्थित करके जाऊंगा कि अगर मैं खेत पर नहीं भी आया तो भी इसका ख्याल रखा जा सकेगा."View this post on Instagram
View this post on Instagram
राजेश ने अपने नए सीरियल की शूटिंग के लिए कमर कस ली है और वो तैयार हैं अपने नए अंदाज में लोगों को हंसाने के लिए. सीरियल की कहानी की बात करें तो सीरियल से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया कि सीजन 2, सीजन 1 से बिल्कुल हटकर होगा और इसमें पहले से ज्यादा मसाला होगा. राजेश इसमें सनम अग्रवाल का किरदार निभाएंगे.
ऐसी होगी रिश्तों की उलझन
सनम की बीवी और मैडम के किरदार में राजेश कुमार के साथ कौन नजर आएगा इस बात से अभी पर्दा नहीं उठा है लेकिन सनम की बीवी का नाम क्रांति होगा और मैडम का नाम होगा मिट्ठू बोस. सनम की एक साली भी होंगी जो अपने पति अद्धभुत शर्मा के साथ उसी मोहल्ले में रहती है जिस मोहल्ले में सनम और क्रांति रहते हैं. साथ ही होगा एक डॉगी भी जिसे क्रांति अपना भाई मानती है, यानि रिश्ते में वो सनम का साला लगेगा. अब देखना होगा की जीजा-साली-घरवाली और मैडम जी के साथ ये कहानी क्या रंग लाएगी.