scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क में कुछ यूं समय बिता रहे ऋषि, नीतू ने साझा की फोटो

नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर ऋषि के साथ पार्क में घूमते वक्त की फोटो शेयर की है. ऋषि इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर और नीतू सिंह (इंस्टाग्राम)
ऋषि कपूर और नीतू सिंह (इंस्टाग्राम)

ऋषि कपूर इन दिनों अपना इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. उनकी पत्नी नीतू सिंह भी उनके साथ वहां मौजूद हैं. ऋषि के फैन्स लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. नीतू सिंह सोशल मीडिया पर ऋषि की फोटो शेयर करती रहती हैं और उनके रिकवरी की अपडेट्स देती रहती हैं. दोनों की लेटेस्ट फोटो इसका उदाहरण है.

ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे जावेद अख्तर, शेयर की ये तस्वीर

नीतू ने ऋषि के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे दोनों पार्क पर शैर करते और धूप सेंकते नजर आ रहे हैं. नीतू ने कैप्शन में लिखा- प्रकृति हमें सराहना करने का हुनर सिखाती है. नीतू ने कुछ समय पहले भी सेंट्रल पार्क की एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- ''अच्छे मौसम की संगत में सेंट्रल पार्क की शैर.''

Advertisement

नीतू ने शेयर की ऋषि-रणबीर की तस्वीर, लिखा- भूमिकाएं बदल गईं

बॉलीवुड से भी कई सितारे ऋषि कपूर का हाल चाल पूछने उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. सोनाली बेंद्रे, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट उनसे मिल चुकी हैं. कुछ ही दिन पहले ऋषि के दोस्त और गीतकार जावेद अख्तर उनसे मिलने पहुंचे थे. ऋषि ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी.

View this post on Instagram

Nature teaches us to appreciate 🌸🌼🌺 #flowers #beautiful#happycolors #❤️🤗

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

ऋषि ने ट्विटर पर जावेद अख्तर के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा था- ''हम लोगों को हंसाने और इंटरटेन करने के लिए शुक्रिया जावेद साहब. यहां मिलने आने के लिए आपका धन्यवाद. आपके ब्लॉक बस्टर म्यूजिकल शो के सक्सेसफुल बने रहने की कामना करता हूं. मेरा यकीन मानिए ये एक शानदार आइडिया है.'' फोटो में दोनों के साथ नीतू सिंह भी थीं.

Advertisement
Advertisement