scorecardresearch
 

नहीं रहे हीरो हिंदुस्तानी, इत्तेफाक फेम एक्टर पप्पू पोलिस्टर

अवध के दसवें नवाब वाजिद अली शाह के खानदान से जुड़े बॉलीवुड एक्टर पप्पू पोलिस्टर का निधन हो गया है.

Advertisement
X
पप्पू पोलिस्टर
पप्पू पोलिस्टर

अवध के दसवें नवाब वाजिद अली शाह के खानदान से जुड़े बॉलीवुड एक्टर पप्पू पोलिस्टर का निधन हो गया है. उन्होंने सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में काम किया था. साल 1990 में The Sword of Tipu Sultan टीवी सीरियल में उन्होंने मैसूर के महाराजा का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वे कल्पना लाजमी की फिल्म दरमयान (2001), इत्तेफाक और धुंध (2003) में अभिनय किया था. वे कई सारे विज्ञापनों में भी नजर आ चुके थे.

आम तौर पर वह लोगों के बीच पप्पू पोलेस्टर के नाम से ही जाने जाते थे. वे पिछले 25 सालों से फिल्म, टीवी और विज्ञापन की दुनिया में सक्रिय थे. अपनी फिजीक और अनूठे अभिनय की बदौलत उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई. उनका वजन 150 किलोग्राम का था जिस वजह से उन्हें अलग पहचान मिली. उनकी एक खास बात ये थी कि उनका अभिनय महज हिंदी भाषा तक सीमित नहीं था. उन्होंने हिंदी के अलावा उर्दू, पंजाबी, भोजपुरी अंग्रेजी, अवधी और अरेबिक भाषाओं में भी अभिनय किया था.

Advertisement

बता दें कि वे सिर्फ एक अभिनेता हा नहीं बल्कि एक कुशल क्लासिकल डांसर भी थे. उन्हें बिर्जू महाराज जी ने शानदार नृत्य के लिए पुरस्कृत भी किया था. The Sword Tipu Sultan सीरियल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनके पास अभिनय के क्षेत्र में Honour of Doctorate की डिग्री भी थी. इसके अलावा उन्होंने मन, हीरो हिंदुस्तानी, तुमसे अच्छा कौन, फूल और अंगार जैसी फिल्मों में काम किया था. इतने शानदार कलाकार का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी हानी है. फिल्म इंडस्ट्री उनके निधन से शोकग्रस्त है.

Advertisement
Advertisement