फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी धारणाएं बनी हैं जो अब भी चली आ रही हैं जब सिनेमा अपना रंग-रूप बदल रहा है. कुछ धारणाएं तोड़ी जा चुकी हैं. पहले फिल्म सिर्फ हीरो की हुआ करती थी और हीरोइन को फिल्म में सिर्फ रोमांस के लिए ही रखा जाता था. या यूं कहिए कि वैसे प्रॉमिनेंट रोल नहीं मिलते थे जैसे आज के दौर में दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू और कंगना रनौत प्ले कर रही हैं. इसी तरह फिल्म इंडस्ट्री में एक धारणा ये भी थी कि एक बार जब हीरोइन की शादी हो जाती है तो उसका करियर खत्म हो जाता है. आज हम बता कर रहे हैं एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी के बारे में जिनकी शादी कम उम्र में ही हो गई थी. और इसके बाद उन्होंने एक शानदार करियर बनाया.
26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में जन्मी मौसमी के पिता प्रांतोष चट्टोपाध्याय एक आर्मी ऑफिसर थे. उनके दादा जी जज थे. मौसमी ने स्कूल में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. मौसमी की शादी बेहद कम उम्र में ही हो गई थी. उनके पति का नाम जयंत था, जो मशहूर गायक हेमंत कुमार के बेटे थे. एक इंटरव्यू में मौसमी ने बताया था 'मैं 18 साल की उम्र में एक बेटी की मां बन गई थी.' बंगाली फिल्म बालिका वधु से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया. मौसमी ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि लोगों को लगता था कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा. क्योंकि उस जमाने में जो एक्ट्रेस शादी कर लेती थी उसका करियर खत्म समझा जाता था. और मेरी तो एक बेटी भी हो चुकी थी. मगर मैंने फिल्मों में वापसी की और लीड रोल प्ले किए.
लॉकडाउन के बीच भूमि पेडनेकर ने घर पर ही उगाईं सब्जियां, फोटो देख रह जाएंगे हैरान
लॉकडाउन: अपनी सेहत का कैसे ध्यान रख रहीं कंगना रनौत, देखें ये वायरल फोटो
मौसमी ने अपने करियर के दौरान अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, जितेंद्र, संजीव कुमार और विनोद महेरा जैसे एक्टर्स के साथ काम किया. उनकी सुपरहिट फिल्मों में कच्चे धागे, जहरीला इंसान, अंगूर संतान, पीकू जल्लाद, स्वर्ग नरक, फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन, मांग भरो सजना, ज्योति बने ज्वाला, दासी, घर एक मंदिर, जैसी फिल्में शामिल हैं.कम उम्र में हो गई बेटी की डेथ
मौसमी चटर्जी साल 2019 में सुर्खियों में आईं जब उनकी बेटी पायल डिकी सिन्हा की मौत हो गई. पायल लंबे समय से बीमार चल रही थीं. पायल अप्रैल 2018 में कोमा में थीं. मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी ने दामाद पर उनकी बेटी की सही देखभाल ना करने के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि डिकी ने पायल की फिजियोथेरेपी बंद करा दी थी. हालांकि पायल के पति ने उलटा मौसमी पर ही मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था.