scorecardresearch
 

मोहन बाबू की बेटी प्रसन्‍ना बॉलीवुड की ओर

तेलुगु फिल्म अभिनेता मोहन बाबू की 36 वर्षीया बेटी मांचू लक्ष्मी प्रसन्ना बॉलीवुड से अपना फिल्मी सफर शुरू करने की योजना बना रही हैं.

Advertisement
X

तेलुगु फिल्म अभिनेता मोहन बाबू की 36 वर्षीया बेटी मांचू लक्ष्मी प्रसन्ना बॉलीवुड से अपना फिल्मी सफर शुरू करने की योजना बना रही हैं. लास वेगास, बोस्टन लीगल और डेसपरेट हाउसवाइव्स जैसे धारावाहिकों में काम करने के बाद वे लॉस एंजिलिस से हैदराबाद लौटीं और एक टॉक शो प्रस्तुत किया, जिसमें तेलुगु फिल्म कलाकारों से बातचीत की. भारत में जन्मी यह भ्रमित अमेरिकी बाला फिल्म वन्स अपॉन अ टियरड्रॉप में भी काम कर रही है. इसमें वे एक कुटिल रानी की भूमिका निभा रही हैं. क्या बॉलीवुड में भी वे इसी तरह की भूमिकाएं करेंगी?

Advertisement
Advertisement