डांस शो सुपरडांसर चैप्टर 3 में रविवार को डिस्को डांसर के रूप में मशहूर मिथुन चक्रवर्ती गेस्ट बनकर पहुंचे. मिथुन के खास वेलकम के लिए डांस शो का थीम डिस्को डांसर रखा गया था. मिथुन ने शो में बच्चों का डांस देखा, साथ ही फिल्मी दुनिया के दिलचस्प किस्से भी सुनाए. मिथुन ने बताया कि मेरे बच्चे मुझे, पापा-डैडी ऐसा कुछ भी नहीं कहते, वो मुझे मिथुन कहकर बुलाते हैं.
शो में एक कंटेस्टेंट ने बताया कि मैं अपने पापा से बहुत प्यार करता हूं. यही वजह है कि उन्हें ब्रो कहकर बुलाता हूं. ये सुनने के बाद मिथुन ने बताया कि यही मेरे घर में बच्चों का हाल है. मिथुन ने कहा, "मैं तीन बेटों और एक बेटी का पिता हूं. तीनों मुझे मिथुन कहते हैं, कोई पापा-डैडी कहकर नहीं बुलाता."
मिथुन की ये बात सुनकर शो की जज गीता कपूर ने हैरान होकर पूछा- दादा ऐसा क्यों है. मिथुन ने बताया, "जब मिमोह पैदा हुआ तो 4 साल तक बोल नहीं पाता था. बस अक्षरों को बोलता था, एक दिन हमने उसे मिथुन बोलने को कहा, उसने बोल दिया. ये बात जब मिमोह के डॉक्टर को पता चली तो उसने कहा- ये तो बहुत अच्छा है. उसे मिथुन बोलने पर बढ़ावा दीजिए."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मिथुन ने कहा, "मिमोह के डॉक्टर की बात को मानते हुए, हमने उसे बढ़ावा दिया और वो मिथुन बोलने के साथ सब बोलने लगा. इसके बाद वो बढ़ा हो गया और तब से लेकर अब तक मिथुन ही बुलाता है. मिमोह के बाद दूसरा बेटा और तीसरा बेटा हुआ. वो भी उसकी तरह देखकर मुझे मिथुन बुलाने लगे. फिर जब बेटी हुई तो उसे लगा ये तीनों जब नाम लेते हैं तो मैं क्यों नहीं. इस तरह बच्चों से मेरा दोस्ती का रिश्ता है और वो मुझे मिथुन ही कहते हैं."