ओवेरियन कैंसर को मात दे चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने मंगलवार शाम को पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित अपनी पहली पुस्ताक 'हील्ड: हाउ कैंसर गिव मी ए न्यू लाइफ' का विमोचन किया. इस दौरान यहां विधु विनोद चोपड़ा, महेश भट्ट, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, इम्तियाज अली, रेखा और केतन मेहता जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं.
यहां उन्होंने बताया कि कैंसर से उनकी लड़ाई ने उन्हें एक बेहतर कलाकार बनाया है. बता दें कि ओवेरियन कैंसर को मात दे चुकीं मनीषा ने अपने संघर्षों एवं निजी बातों को 'हील्ड' नामक पुस्तक में बयां किया है.
अभिनय के प्रति उनके नजरिए में आए बदलाव के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस ने आईएएनएस को बताया, "मैं अब हर चीज को लेकर ज्यादा दिमाग लगा रही हूं. हां, मैंने जिंदगी का अनुभव लिया है और इस तरीके से मैं कह सकती हूं कि कैंसर से जंग जीतने से मैं एक बेहतर कलाकार बन गई हूं. मैं जानती हूं कि इन दिनों, जब मैं कोई कहानी सुनती हूं या किरदार के बारे में पढ़ती हूं तो मैं उसकी गहराई में चली जाती हूं, मैं मेरे किरदार के दिमाग के साथ जुड़ने का प्रयास करती हूं और यह वही बारीकियां हैं, जिन्हें मैं तलाश रही थी."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
"अब, जब मैं कहानी की ओर देखती हूं तो मैं अपने किरदार की लंबाई नहीं देखती. अब सिर्फ मैं देखती हूं कि मेरा किरदार क्या कह रहा है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा किरदार केवल पांच दृश्य का ही क्यों न हो." मनीषा 2012 में अंडाशय कैंसर से जंग जीत चुकी हैं.''
उन्होंने कहा, ''देखिए, कुछ ऐसे क्षण भी हैं, जिन्हें मैं दोबारा से याद करने के लिए गहराई में नहीं जाना चाहती क्योंकि आज भी जब मैं उनके बारे में सोचती हूं तो मैं सिहर जाती हूं। इसलिए जब मैं पुस्तक लिख रही थी तो मैं संघर्ष कर रही थी. मैंने इस दौरान हाथ खड़े कर दिए ताकि मैं उन्हें याद करने से बच सकूं. हालांकि मेरे प्रकाशक बहुत ही सहयोगी थे और मैंने किताब पूरी की.''