scorecardresearch
 

मनीषा कोइराला ने लिखी अपनी पहली किताब, शेयर किया फर्स्ट लुक

मनीषा कोइराला ने अपनी किताब का फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. किताब में उनकी जिंदगी से जुड़े अहम किस्से होंगे.

Advertisement
X
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' में नरगिस दत्त का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी पहली किताब लिखी है. मनीषा ने अपनी इस किताब का नाम “The Book of Untold Stories” रखा है. मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गुरुवार को किताब का फर्स्ट लुक शेयर किया.

Thank you #penguinindia @gurveenchadha for encouraging me to tell stories.. #untoldstories .my first book.. hopefully many would follow as I m loving the process 😍

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala) on

उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बुक पब्लिशर का शुक्रिया किया. मनीषा ने लिखा, "शुक्रिया पेंग्विन इंडिया और गुरवीन चढ्ढा मुझे मेरी कहानियां सुनाने के लिए उत्साहित करने के लिए. मेरी पहली किताब. उम्मीद है तमाम लोग इस प्रक्रिया को फॉलो करेंगे जिसे मैंने बहुत पसंद किया है.

Advertisement

बता दें कि मनीषा को साल 2012 में कैंसर डाइग्नोस किया गया था. खबर है कि उन्होंने किताब में अपनी इसी कहानी के बारे में लिखा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म संजू में मनीषा के किरदार को काफी पसंद किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया.

Advertisement
Advertisement